scorecardresearch
 

गाड़ी की बोनट पर चढ़ पुलिस वाले ने नियम तोड़ने वाले को रोका, AAP विधायक ने डाला वीडियो

ये वीडियो नारायणा पुल पुलिस चैकिंग के पास का है, जिसमें एक एसयूवी गाड़ी वाला नियमों को तोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था. इसका वीडियो जरनैल सिंह ने ट्विटर पर डाल दिया.

Advertisement
X
ट्विटर पर डाले गए वीडियो का स्क्रीनशॉट (फाइल फोटो)
ट्विटर पर डाले गए वीडियो का स्क्रीनशॉट (फाइल फोटो)

Advertisement

दिल्ली में आम आदमी पार्टी विधायक जरनैल सिंह ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक ट्रैफिक पुलिस वाला नियम तोड़ने वाले की गाड़ी पर चढ़कर उसे रोकने की कोशिश की. ये वीडियो नारायणा पुल पुलिस चैकिंग के पास का है, जिसमें एक एसयूवी गाड़ी वाला नियमों को तोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था. इसका वीडियो जरनैल सिंह ने ट्विटर पर डाल दिया.

उन्होंने लिखा है कि ''नारायणा पुल पुलिस चैकिंग के दौरान गाड़ी रोकने पर सामने खड़े पुलिस वाले पर गाड़ी चढ़ा भागने की कोशिश जान की परवाह न कर पुलिसवाला बोनट पर लटका रहा, जिम्मेदारी समझ मैंने पीछा किया व रोका आप बताएं क्या कार्रवाई होनी चाहिए''

गाड़ी चालक पर नियम तोड़ने के कारण जुर्माना लगाया गया है. आपको बता दें कि राजधानी में ऐसे कई केस आते हैं जहां पर नियमों को तोड़कर लोग सड़क पर अपने वाहन को दौड़ाते हैं.

चलती गाड़ी का कटेगा चालान!

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने और सड़क हादसों में कमी लाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने प्लान तैयार किया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एक निजी कार कंपनी के साथ मिलकर स्वचालित इंट्रीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लाने की तैयारी कर रही है.

पहले चरण में सराय काले खां से धौला कुआं तक के स्ट्रेच पर काम करेगी. जिसके तहत 10 जंक्शन जैसे, काले खां, महारानी बाग, लाजपत नगर, साउथ एक्स, एम्स और मोती बाग जैसी जगहों पर 160 हाई क्वालिटी के कैमरे लगाए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement