दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एक्सीडेंट रिसर्च सेल ने 8 नई जगहों का खुलासा किया है जहां पर आधे किलोमीटर के दायरे में 10 या फिर 10 से ज्यादा एक्सीडेंट होते हैं. इन्ही जगहों को ब्लैक स्पॉट नाम दिया गया. स्पेशल सीपी ट्रैफिक, ताज हसन ने कहा कि सिंपल और फैटल जोड़कर अगर 10 से ज्यादा एक्सीडेंट हुए तो वो ब्लैट स्पॉट कहलाता है.
एक्सीडेंट की जगह शहर में बदलती रहती है. ऩई 10 जगहों में से दो पुरानी हैं जबकि 8 नई हैं. मुबरका चौक, बुराड़ी चौक 2017 में भी ब्लैक स्पॉट रहे. ट्रैफिक ट्रैंड एनालिसिस में पाया गया कि साल 2018 में आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर सबसे ज्यादा 24 एक्सीडेंट हुए जिसमें 10 जानलेवा थे.
2018 के नंबर 1 ब्लैक स्पॉट......(इन जगहो पर 10 या 10 से ज्यादा एक्सीडेंट हुए)
आईएसबीटी कश्मीरी गेट- 500 मीटर की दूरी पर कुल 24 एक्सीडेंट हुए. कश्मीरी गेट चौक से बुलवार्ड रोड, भलस्वा चौक, मुकुंदपुर चौक, लिबासपुर बस् स्टैंड, घेवरा मोड़, पांचवां पुस्ता उस्मानपुर, मुबरका चौक, महिपाल पुर फ्लाईओवर, राजधानी पार्क.
2017 के नंबर 1 ब्लैक स्पॉट(इन जगहो पर 10 या 10 से ज्यादा एक्सीडेंट हुए)
मुकुंदपुर चौक में 26 हादसे हुए, जहांगीरपुरी बस स्टैड आउटर रिंग रोड, आजादपुर चौक, भलस्वा चौक, बुराड़ी चौक, ब्रिटानिया चौक, सिरसपुर, शनि मंदिर नेशनल हाइवे 1, दिल्ली गेट, शाहदरा फ्लाईओवर.
दुनियाभर में हर साल करीब 13.5 लाख लोग सड़क हादसे में मर जाते हैं. इसका सबसे ज्यादा शिकार भारत होता है, जहां हर साल करीब 1.5 लाख लोगों की सड़क हादसों में मौत हो जाती है.