देश की राजधानी नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस के जश्न की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 26 जनवरी को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा वाले चौराहे, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले तक पहुंचेगी. परेड के दौरान आमजन को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा बुधवार की शाम को ये ट्रैफिक एडवाइजरी उनके एक्स अकाउंट पर जारी की. इस एडवाइजरी में दिल्ली पुलिस ने उन रास्तों की जानकारी दी है जो गणतंत्र दिवस के जश्न के चलते प्रभावित रहेंगे. अगर आप भी 26 जनवरी को दिल्ली में बाहर निकल रहे हैं तो एक बार एडवाइजरी को जरूर पढ़ें.
ये रास्ते आज से रहेंगे बंद
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, आज यानी 25 जनवरी की शाम से 26 जनवरी को परेड खत्म होने तक विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्यपथ पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. वहीं, रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड पर आज रात 10 बजे से परेड की समाप्ति तक कर्तव्यपथ की ओर जाने वाले याताया पर प्रतिबंध रहेगा. सी-हेक्सागन-इंडिया गेट पर 26 जनवरी को सुबह सवा नौ बजे से परेड के तिलक मार्ग पार करने तक यातायात बंद रहेगा. नीचे फोटो में देखें दिल्ली पुलिस द्वारा जारी की गई पूरी एडवाइजरी-
उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक कोई रोक नहीं
अगर आप उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली जा रहे हैं तो आप आसानी से जा सकते हैं क्योंकि यह रूट खुला रहेगा. मसलन, उत्तरी दिल्ली से आप बिना बाधा के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं. फिर भी दिल्ली पुलिस ने सुझाव दिया है कि लोग अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और संभावित देरी से बचने के लिए अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए घर से समय से पहले निकलें.
सिटी बसों का टर्मिनेटिंग पॉइंट
1. पार्क स्ट्रीटर.
2. पहाड़ गंज
3. आरआईए कमला मार्केट
4. दिल्ली सचिवालय (आईजी स्टेडियम)
5. प्रगति मैदान (भैरों रोड)
6. हनुमान मंदिर (यमुना बाजार)
7. मोरी गेट
8. आईएसबीटी कश्मीरी गेट
9. आईएसबीटी सराय काले खां
10. तीस हजारी कोर्ट.