scorecardresearch
 

अवैध पार्किंग के खिलाफ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और MCD की मुहिम

एमसीडी के अलावा ट्रैफिक पुलिस ने भी कई वाहनों के चालान काटे. इस दौरान कार चालक बहाने बनाते नजर आए और ट्रैफिक पुलिस पर नाराजगी भी जाहिर की.

Advertisement
X
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और MCD की मुहिम
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और MCD की मुहिम

Advertisement

दिल्ली में अवैध पार्किंग के खिलाफ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और एमसीडी ने कार्रवाई शुरू कर दी है. नए नियम के मुताबिक वाहन का जितना किलो वजन होगा, उतना ही चालान कटेगा. नार्थ, साउथ, ईस्ट और सेंट्रल दिल्ली के मुख्य बाजारों से गुजर रही सड़कों और सर्विस लेन पर अवैध पार्किंग के जमकर चालान काटे जा रहे हैं. 'आज तक' की टीम ने एमसीडी और ट्रैफिक पुलिस की साझा कार्रवाई को कैमरे में कैद किया है.

वाहन मालिकों ने किया विरोध

दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास किंग्सवे कैम्प में दोपहर 12 बजे ट्रैफिक पुलिस और एमसीडी की टीम पहुंची तो हड़कंप मच गया. टीम के साथ गाड़ियों को उठाने वाली क्रेन भी थी. टीम ने जैसे ही गाड़ियों को नो पार्किंग जोन से उठाना शुरू किया तो वाहन मालिकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. कई वाहन चालक पुलिस से मोहलत मांगते दिखे, लेकिन पुलिस ने इनकी एक ना सुनी और गाड़ियों को उठा कर नार्थ एमसीडी के जोनल दफ्तर ले गए. थोड़ी ही देर में मुहिम का असर भी दिखना शुरू हो गया और सड़क पहले से ज्यादा खाली और चौड़ी नजर आने लगी.

Advertisement

वजन के हिसाब से काटे चालान

अरबिंदो मार्ग पर यूसुफ सराय में गाड़ी के शो रूम के सामने नई-नवेली गाड़ियों के चालान काटे गए. इस दौरान शो रूम के अधिकारियों का हुजूम लग गया. एमसीडी के अधिकरियों ने वाहनों के वजन के हिसाब से जमकर चालान काटे. कार्रवाई के दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवान भी मौजूद रहे. एमसीडी अधिकारी ने बातचीत के दौरान बताया कि चालान ना कटवाने की स्तिथि पर वाहनों को जब्त किया जा रहा है.

पार्किंग की दी जाती है फीस

हालांकि चालान काटने की कार्रवाई पर शो रूम के कैशियर विवेक का अपना तर्क था. विवेक के मुताबिक सर्विस लेन पर पार्किंग की फीस बाकायदा साउथ एमसीडी को दी जाती है. 6 कार के 1 महीने के लिए 12 हजार रुपए की रसीद काटी जाती है. कैशियर विवेक ने पार्किंग फीस की रसीद भी दिखाई.

लोगों ने जाहिर की नाराजगी

एमसीडी के अलावा ट्रैफिक पुलिस ने भी कई वाहनों के चालान काटे. इस दौरान कार चालक बहाने बनाते नजर आए और ट्रैफिक पुलिस पर नाराजगी भी जाहिर की. रवीश कुमार ने बताया कि अरबिंदो मार्ग पर वो कार साइड में लगाकर फोन पर बात कर रहे थे, तभी पुलिस आ गई. रवीश ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस क्या चाहती है समझ नहीं आता. मेरे चाचा को ब्लड चाहिए, इसलिए अस्पताल जा रहा था. अगर साइड में वाहन खड़ा कर कोई बात कर रहा है तो क्या गलत है?

Advertisement

29 जगहों पर चल रही कार्रवाई

आपको बता दें कि एमसीडी और ट्रैफिक पुलिस की इस साझा मुहिम में उन इलाकों को खास तौर पर चुना गया, जहां त्योहार के दिनों में भीड़ ज्यादा होती है. पूरी दिल्ली में इस मुहिम के लिए 29 जगहों को चिन्हित किया गया है, जहां लगातार कार्रवाई को जारी रखा जाएगा.

Advertisement
Advertisement