दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग माफिया से निपटने का हाईटेक तरीका अपनाया है. पुलिस ने लोगों से कहा है कि वो ट्रैफिक पुलिस के फेसबुक पेज, हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सएप नंबर पर कॉल कर अवैध पार्किंग की शिकायत कर सकते हैं
पुलिस ने अपना व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है. ये नंबर है 99-1064-1064. इस नंबर पर शिकायत, अवैध पार्किंग की तस्वीरें और वीडियो भी भेजा जा सकता है. ट्रैफिक स्पेशल कमिश्नर मुक्तेश चंदर ने इस अभियान के बारे में कहा 'हम चाहते है लोग पार्किंग में किसी भी गड़बड़ी की शिकायत तुरंत करें.'
गौरतलब है कि दिल्ली में पार्किंग माफिया का प्रभाव तेजी से बढ़ा है. पार्किंग एरिया में लोगों की हत्या की कई घटनाएं सामने आई हैं. पार्किंग से चोरी और लूटपाट की भी कई शिकायतें आई हैं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने 17 सितंबर को गांधी विहार के पुश्ता के एक पार्किंग एरिया को कैंसिल कर दिया था लेकिन कुछ लोग वहां 50 रुपये लेकर अवैध रूप से पार्किंग करवा रहे थे.
इस घटना में पार्किंग में लगी 32 गाड़ियों का चालान काटा गया और इस संबध में गांधी नगर थाने में शिकायत भी दर्जी की गई. चंदर ने कहा 'हम इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि अवैध पार्किंग में कोई पुलिसवाला तो शामिल नहीं.'