दिल्ली पुलिस ने ऐप-आधारित टैक्सी सेवाओं पर अपनी कार्रवाई में पिछले तीन दिन में उबर सहित अन्य प्रतिबंधित टैक्सी कंपनियों की 450 कैब पर केस दर्ज किए हैं.
दिल्ली पुलिस ने इन टैक्सियों पर रोकथाम के लिए अपने ही अधिकारियों से इनके ऐप डाउनलोड कर कैब बुक करने को कहा ताकि उनका चालान किया जा सके और कारों को जब्त किया जा सके.
ट्रैफिक कमिश्नर मुक्तेश चंदर ने कहा कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने उबर, ओला और टैक्सीफॉरश्योर की 450 अनधिकृत कैब पर केस दर्ज किए हैं. जब तक वे उचित लाइसेंस नहीं प्राप्त कर लेते, अभियान जारी रहेगा.