scorecardresearch
 

अवैध पार्किंग के खिलाफ खूब चला ट्रैफिक पुलिस और MCD का चाबुक

सोमवार सुबह से नॉर्थ, साउथ, ईस्ट और सेंट्रल दिल्ली के नो टॉलरेंस जोन के तहत बनाए गए सभी 29 कॉरिडोर में कार्रवाई शुरू की गई. ईस्टर्न रेंज में विशेष तौर पर विकास मार्ग व जीटी रोड पर चलाए गए अभियान में व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई. इस दौरान 134 वाहनों को उठाया गया, जबकि 67 वाहनों का चालान किया गया.

Advertisement
X
चालान काटा गया (प्रतीकात्मक तस्वीर)
चालान काटा गया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement

देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों को जाम मुक्त बनाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम का डंडा खूब चला. जिसमें सड़क के किनारे अवैध रूप से खड़ी की गई गाड़ियों के चालान काटे गए. इसका सबसे ज्यादा असर पूर्वी दिल्ली में दिखाई दिया.  

वजन के हिसाब से कटा चालान

पूर्वी दिल्ली में 71 गाड़ियों को क्रेन से उठाकर नगर निगम के हवाले किया गया. जिसमें मिनिमम 6000 रुपये चालान था, जबकि बड़ी गाड़ियों का और भी ज्यादा का चालान ट्रैफिक पुलिस द्वारा मौके पर काटा गया.

चालान से करीब 4 लाख से ज्यादा रुपये इकट्ठे किए गए, जबकि क्रेन द्वारा उठाकर नगर निगम के द्वारा चालान का आंकड़ा अभी नहीं मिला है. दरअसल, अभी ज्यादातर लोगों ने अपनी जब्त हुई गाड़ियों को नहीं छुड़ाया है. इसलिए इसका आंकड़ा नगर निगम अभी नहीं दे पाया.

Advertisement

29 कॉरिडोर में की गई कार्रवाई

सोमवार सुबह से नॉर्थ, साउथ, ईस्ट और सेंट्रल दिल्ली के नो टॉलरेंस जोन के तहत बनाए गए सभी 29 कॉरिडोर में कार्रवाई शुरू की गई. ईस्टर्न रेंज में विशेष तौर पर विकास मार्ग व जीटी रोड पर चलाए गए अभियान में व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई. इस दौरान 134 वाहनों को उठाया गया, जबकि 67 वाहनों का चालान किया गया.

ये पूरा अभियान एलजी अनिल बैजल के आदेश पर शुरू किया गया. जिसमें उन्होंने जाममुक्त दिल्ली बनाने की बात कही थी. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने एमसीडी और ट्रैफिक पुलिस को अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश था. पुलिस और एमसीडी ने मिलकर दिल्ली के 29 ऐसी जगहों की पहचान की गई थी जिसको 'नो टोलरेंस जोन' घोषित किया गया. यानी इन जगहों पर अवैध पार्किंग नहीं की जा सकती.

Advertisement
Advertisement