मानसून आने में कुछ ही दिन बचे हैं जिसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने तीनों सिविक एजेंसियों और पीडब्लूडी को तैयारी करने को कहा है. अगर ऐसा न हुआ तो दिल्ली की 157 सड़कें डूब जाएंगी.
दरअसल मानसून से पहले सिविक एजेसिंयां हमेशा दावे तो करती है लेकिन तेज बारिश होते ही दिल्ली की सड़कें नदियों में तब्दील हो जाती है. इस वजह से लग जाता है ट्रैफिक जाम.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पहले ही मुस्तैद
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसी को ध्यान में रखते हुए तीनों सिविक एजेंसियों के अलावा दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी और एनडीएमसी को लिस्ट भेजी है. जिसमें 157 ऐसी सड़को को चिन्हित किया गया है जिसमें पानी भरने की ज्यादा संभावना रहती है. इसमें आजाद मार्केट, बर्फ खाना चौक से तीज हजारी, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, रेलवे ब्रिज किशन गंज, नई दिल्ली से पहाड़गंज रोड, तिलज ब्रिज, मिंटो रोड और लक्ष्मीनगर मेट्रो स्टेशन शामिल है.
इस काम को लेकर सबसे ज्यादा सड़के दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग के पास है. हर बार बारिश में दिल्ली की सड़कें नदियों में तब्दील हो जाती है. जबकि हर बार दावे किए जाते हैं कि ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. लेकिन इस बार दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पहले से ही सूचना दे दी है ताकि सिविक एजेंसियां तैयारी कर लें. लेकिन इस सूचना को लेकर एजेंसियां कितना सतर्क है ये तो मानसून के फुहारों के बाद ही साफ हो पाएगा.