scorecardresearch
 

दिल्ली में बाइक-कार-ऑटो सबकी मैक्सिमम स्पीड लिमिट फिक्स, देखें पूरी लिस्ट

दिल्ली में अब किसी भी वाहन को चलाने की स्पीड लिमिट में बदलाव कर दिया गया है. दोपहिया वाहन हो या फिर गाड़ी-ट्रक, अलग-अलग वाहनों के लिए स्पीड लिमिट तय कर दी गई है.

Advertisement
X
दिल्ली में वाहन चलाने की मैक्सिमम स्पीड फिक्स (फोटो: PTI)
दिल्ली में वाहन चलाने की मैक्सिमम स्पीड फिक्स (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में वाहनों की मैक्सिमम स्पीड लिमिट फिक्स
  • दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नई लिस्ट जारी की

देश की राजधानी दिल्ली में सफर करने वाले या बाहरी राज्य से यहां आने वाले वाहन चालकों के काम की खबर है. दिल्ली में अब किसी भी वाहन चलाने की स्पीड लिमिट में बदलाव कर दिया गया है. दोपहिया वाहन हो या फिर गाड़ी-ट्रक, अलग-अलग वाहनों के लिए स्पीड लिमिट तय कर दी गई है. 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें अलग-अलग रोड का नाम दिया गया है और वहां कौन-सा वाहन किस स्पीड से चल सकता है, उसकी जानकारी दी गई है. 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है कि मोटर व्हीकल की अधिकतम स्पीड लिमिट में बदलाव किया गया है, जिसकी कॉपी नीचे दी गई है. 

Advertisement

अलग-अलग रास्तों पर मैक्सिमम स्पीड लिमिट...
नई लिस्ट के अनुसार, कार-जीप-टैक्सी-कैब की अधिकतम स्पीड 60 किमी. प्रति घंटा से 70 किमी. प्रति घंटा रखी गई है, अधिकतर इलाकों में स्पीड 70 है, लेकिन कुछ इलाकों में 60 ही अधिकतम स्पीड है. वहीं, दो पहिया वाहनों की अधिकतम स्पीड 50 और 60 किमी. प्रति घंटा रखी गई है. ऑटो-टैम्पो-तीन पहिया वाहनों के लिए अधिकतम स्पीड 40 किमी. प्रति घंटा रखी गई है. 

किस इलाके में वाहन कितनी अधिकतम स्पीड से चल सकते हैं, लिस्ट देख लें...

अलग-अलग रास्तों पर ये होगी अधिकतम स्पीड: 
•    DND पर कार के लिए स्पीड लिमिट -70km/hr और दोपहिया वाहनों के लिए 60km/hr
•    बारपुला फ्लाइओवर पर कार और बाइक दोनों के लिए स्पीड लिमिट 60km/hr
•    दिल्ली से नोएडा टोल रोड पर कार के लिए स्पीड लिमिट -70km/hr और दोपहिया वाहनों के लिए 60km/hr
•    एयरपोर्ट वाली रोड पर कार और बाइक दोनों के लिए स्पीड लिमिट 60km/hr 
•    सभी आवासीय और कमर्शियल मार्केट के अंदर की सड़कों पर कार और बाइक की अधिकतम स्पीड लिमिट 30km/hr रहेगी. 

Advertisement

गौरतलब है कि दिल्ली जैसे भीड़-भाड़ वाले शहर में अभी अक्सर हिट एंड रन के मामले सामने आते रहते हैं, जहां कार सवार तेज रफ्तार गाड़ी चलाते रहते हैं. ऐसे में स्पीड लिमिट को लेकर सख्ती बरती जाती है. इसके अलावा दिल्ली के कई इलाके ऐसे भी हैं, जहां वीआईपी मूवमेंट रहती है इसी आधार पर ट्रैफिक पर भी काफी असर पड़ता है. 


 

 

Advertisement
Advertisement