दिल्ली के सागरपुर के एक गेस्ट हाउस में ट्रैफिक पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल की लाश मिलने से सनसनी मच गई है. पुलिस को शक है कि महिला की हत्या उसके मंगेतर ने की है. आरोपी का नाम मोहित है और वो इंडियन नेवी में काम करता है.
इतना ही नहीं लड़की के घरवालों ने तो मोहित पर अपनी बेटी से दुष्कर्म का भी आरोप लगाया है. 15 मार्च की रात को मोहित और उसकी मंगेतर ने सागरपुर के गेस्टहाउस में चेक-इन किया था. होटल मालिक के मुताबिक, 'दोनों ने हरियाणा की अपनी आईडी जमा कराई थी. देर रात को मोहित होटल वालों से ये कह कर चला गया कि वो खाना लेने जा रहा है, लेकिन वो वापस नहीं आया.'
सुबह जब होटल कर्मियों ने कोई सुगबुगाहट नहीं सुनी तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. पुलिस को बुलाया गया, जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो युवती की लाश बेड पर पड़ी हुई थी. महिला की गर्दन पर निशान था और ऐसा लग रहा है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है.
पुलिस ने बताया कि मोहित की इस महिला से शादी होने वाली थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मोहित फिलहाल फरार है. मोहित इन दिनों गोवा में पोस्टेड था.