Delhi Traffic Advisory: राजधानी में गणतंत्र दिवस की रिहर्सल के कारण सुबह 9 बजे से दोपहर 12 तक आज और कल कई सड़कें बंद रहेंगी. इसमें रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड शामिल है. इसके अलावा दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज और कल आखिरी दिन है. इस वजह से से इंडिया गेट के आसपास बड़े राजनीतिक जुलूस निकल सकते हैं.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, परेड का रास्ता विजय चौक से राजपथ होते हुए सी हेक्सगन रहेगा. परेड की रिहर्सल की वजह से इन चारों तारीखों पर विजय चौक से सी हेक्सगन तक पूरा राजपथ सुबह 9 से 12 बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान दक्षिण दिल्ली से उत्त्तरी दिल्ली और उत्त्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली की तरफ जाने के लिये लोग रिंग रोड का इस्तेमाल करें.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नए रूट के संबंध में एडवाइजरी भी जारी की है. नॉर्थ से साउथ जाने के लिए रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खान, आईपी फ्लाई ओवर, राजघाट के रास्ते जाने की सलाह दी है. इसके अलावा अरबिंदो मार्ग, सफदरगंज रोड, कौटिल्य मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रेसेंट, आरएमएल, बाबा खड़क सिंह मार्ग के जरिए नई दिल्ली पहुंचा जा सकता है.
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 20, 2020
इसके साथ ही पृथ्वी राज रोड, राजेश पायलट मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मथुरा रोड , भैरों रोड और रिंग रोड की ओर से जाया जा सकता है. बर्फखाना, आजाद मार्केट, रानी झांसी फ्लाइओवर, पंचकुइयां रोड, हनुमान मूर्ति, वंदे मातरम मार्ग और धौला कुआं के रास्ते खुले रहेंगे.