दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में एक प्राइवेट एयरलाइंस की ट्रेनी एयर होस्टेस के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीड़ित लड़की ने उसी एयरलाइंस में काम करने वाले मुवीन अहमद पर रेप करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि मुवीन और पीड़ित लड़की अच्छे दोस्त थे.
लड़की ने आरोप लगाया है कि काम के दौरान एक दिन उसकी मुलाकात मुवीन अहमद नाम के शख्स से हुई. मुवीन भी उसी एयरलाइन में काम करता था. धीरे धीरे दोनों की दोस्ती गहरी होती चली गई. इसी बात का फायदा मुवीन ने उठाया और एक दिन उसे एक दोस्त की पार्टी में ले गया, जहां नशीला पदार्थ खिलाकर उसका रेप किया गया.
पीड़ित की मानें तो घटना के बाद मुवीन ने पीड़ित लड़की को शादी की बात कहकर भरोसे में लिया और लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा. इस बीच पीड़ित लड़की तीन बार प्रेग्नेंट भी हुई, लेकिन तीनों ही बार मुवीन ने उसका एबॉर्शन करवा दिया. दूसरे धर्म में शादी करने की इच्छा की वजह से पीड़ित के घर वाले भी उसका साथ देने को तैयार नहीं हैं. लिहाजा मुवीन के शादी के वादे से पलट जाने के बाद पीड़ित की शिकायत के आधार पर दिल्ली के अमर कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. लेकिन पुलिस अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
पीड़ित लड़की ने ये भी आरोप लगाया है कि मुवीन पहले भी कई लड़कियों के साथ ये खिलवाड़ कर चुका है, लेकिन कई लड़कियां समाज के डर से सामने नहीं आईं. अब पीड़ित लड़की ने इस मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है ताकि आरोपी को उसके किए की सजा दिलाई जा सके.