दिल्ली के परिवहन विभाग मुख्यालय में आग लग गई. सोमवार सुबह 9 बजे सर्वर रूम में आग लगी थी जिस पर पूरी तरह से कब्जा पा लिया गया है. आग लगने के बाद घटनास्थल पर दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी. करीब आधे घंटे के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया.
आग सर्वर रूम में लगी है, इसलिए नुकसान ज्यादा हो सकता है. हालांकि कितना नुकसान हुआ है, इस बारे में अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है. कभी आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं में शुमार रहे कवि कुमार विश्वास ने आग लगने पर आम आदमी पार्टी सरकार को घेरा है.
'सबूत जलने लगे हैं गुनाहगारों के'
एक ट्वीट के जरिए दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सबूत जलने लगे हैं, गुनाहगारों के . कुमार विश्वास का निशाना अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर था.
कुमार विश्वास का ट्वीट
जिस विभाग में आग लगी है, वह विभाग दिल्ली के परिवहन मंत्रालय के तहत आता है. गोपाल राय इस विभाग के मुखिया हैं. कुमार विश्वास के ट्वीट को जरूरी दस्तावेजों के आग में जलने की ओर है.
सबसे भ्रष्ट विभाग में लगी आग: कपिल मिश्रा
वहीं कभी आम आदमी पार्टी से बगावत कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए मॉडल टाउन से विधायक प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने भी अरविंद केजरीवाल सरकार को घेरा है.
कपिल मिश्रा का ट्वीट
कपिल मिश्रा ने कहा है कि हारती हुई सरकार घोटालों के निशान मिटाने में लगी है. ट्रांसपोर्ट विभाग केजरीवाल का सबसे भ्रष्ट विभाग रहा है. कपिल मिश्रा ने कहा कि फाइलों को जलाकर मायूसी साफ दिख रही है. यह संकेत देता है कि केजरीवाल यह चुनाव हार रहे हैं.