scorecardresearch
 

दिल्ली: परिवहन मुख्यालय में लगी आग, कुमार विश्वास बोले- सबूत जलने लगे हैं...

दिल्ली के परिवहन विभाग मुख्यालय में सोमवार सुबह 9 बजे सर्वर रूम में आग लग गई. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.

Advertisement
X
परिवहन विभाग मुख्यालय में आग
परिवहन विभाग मुख्यालय में आग

Advertisement

  • दिल्ली परिवहन विभाग मुख्यालय में लगी आग
  • कुमार विश्वास ने AAP सरकार का किया घेराव
  • बोले- सबूत जलने लगे  हैं गुनाहगारों के

दिल्ली के परिवहन विभाग मुख्यालय में आग लग गई. सोमवार सुबह 9 बजे सर्वर रूम में आग लगी थी जिस पर पूरी तरह से कब्जा पा लिया गया है. आग लगने के बाद घटनास्थल पर दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी. करीब आधे घंटे के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया.

आग सर्वर रूम में लगी है, इसलिए नुकसान ज्यादा हो सकता है. हालांकि कितना नुकसान हुआ है, इस बारे में अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है. कभी आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं में शुमार रहे कवि कुमार विश्वास ने आग लगने पर आम आदमी पार्टी सरकार को घेरा है.

'सबूत जलने लगे हैं गुनाहगारों के'

Advertisement

एक ट्वीट के जरिए दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सबूत जलने लगे हैं, गुनाहगारों के . कुमार विश्वास का निशाना अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर था.

dr-kumar_012020112833.jpgकुमार विश्वास का ट्वीट

जिस विभाग में आग लगी है, वह विभाग दिल्ली के परिवहन मंत्रालय के तहत आता है. गोपाल राय इस विभाग के मुखिया हैं. कुमार विश्वास के ट्वीट को जरूरी दस्तावेजों के आग में जलने की ओर है.

सबसे भ्रष्ट विभाग में लगी आग: कपिल मिश्रा

वहीं कभी आम आदमी पार्टी से बगावत कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए मॉडल टाउन से विधायक प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने भी अरविंद केजरीवाल सरकार को घेरा है.

kapil-mishra_012020112713.jpgकपिल मिश्रा का ट्वीट

कपिल मिश्रा ने कहा है कि हारती हुई सरकार घोटालों के निशान मिटाने में लगी है. ट्रांसपोर्ट विभाग केजरीवाल का सबसे भ्रष्ट विभाग रहा है. कपिल मिश्रा ने कहा कि फाइलों को जलाकर मायूसी साफ दिख रही है. यह संकेत देता है कि केजरीवाल यह चुनाव हार रहे हैं.

Advertisement
Advertisement