scorecardresearch
 

विजेंद्र गुप्ता बोले- महिला अधिकारी से माफी मांगे कैलाश गहलोत

दिल्ली विधानसभा का सत्र 6 अगस्त से शुरू हो रहा है. उससे पहले विधायकों ने जो सवाल पूछे हैं उसपर जवाबों को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली सचिवालय में एक 3 अगस्त को एक बैठक बुलाई गई.  इसी बैठक में अधिकारी और परिवहन मंत्री के बीच बहस हो गई.

Advertisement
X
कैलाश गहलोत (फाइल फोटो)
कैलाश गहलोत (फाइल फोटो)

Advertisement

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत पर महिला अधिकारी से मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने रविवार को कहा कि पहले चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के साथ मारपीट की गई और उसके बाद अब एक महिला अधिकारी के साथ ऐसे व्यवहार किया गया है. जिस तरह मंत्री ने कमरे में बुलाकर दुर्व्यवहार किया है, वह अशोभनीय है.

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह चिंता का विषय है, यह अमर्यादित व्यवहार बार-बार सत्ता में बैठे हुए लोग अधिकारियों से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा की बात करने वाले लोग अपनी पत्नियों को पीटते हैं. उनके विधायकों के महिलाओं के साथ छेड़खानी के मामले सामने आए हैं.

भारतीय जनता पार्टी के नेता ने कहा कि जनता के कंधे पर बंदूक रखकर चलाने की आम आदमी पार्टी की पुरानी आदत है. केजरीवाल को रॉबिनहुड बनने की जरूरत नहीं है. चार साल में जनता ने देख लिया है कि आप कितना काम कर रहे हैं? फिल्मी डायलॉग बोल रहे हैं. फिल्मी तरीके से अधिकारियों को डांटने की वीडियो बनवा कर उसे वायरल कर रहे हैं, यह कौन सा तरीका है?

Advertisement

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि निश्चित रूप से महिला अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार हुआ और बांग्लादेशियों के मामले में सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट करें. यह तमाम मामले सोमवार को दिल्ली की विधानसभा में हम उठाएंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे. मंत्री कैलाश गहलोत अधिकारी वर्षा जोशी से माफी मांगें.

केंद्र, अफसर, सबसे झगड़ती है AAP: कांग्रेस

चीफ सेक्रेटरी वर्षा जोशी मसले पर कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली ने आजतक से बातचीत में कहा, 'मैं समझता हूं बहुत ही शर्मनाक बात है जिस तरह से दिल्ली की सरकार एक के बाद एक विवाद पैदा करती है. इनका हर आदमी से झगड़ा है- कभी उपराज्यपाल, कभी पुलिस कमिश्नर, कभी अपने अफसर ,कभी चीफ सेक्रेटरी, कभी फाइनेंस सेक्रेटरी. निश्चित तौर पर इनकी मंशा काम करने की नहीं. चीजों को लड़ाने की है और इन सब में दिल्ली की आम जनता पिस रही है.

बता दें कि दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के अफसरों ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से मांग की है कि वह तुरंत परिवहन आयुक्त वर्षा जोशी को बिना गलती के अपमानित करने के लिए माफ़ी मांगें.

परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की एसोसिएशन के 'जॉइंट फोरम जॉइंट फोरम ऑफ एसोसिएशन ऑफ ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट' ने एक ज्ञापन जारी करके आरोप लगाया कि '3 अगस्त को मंत्री जी के कांफ्रेंस रूम में हुई बैठक में ईमानदार परिवहन आयुक्त आईएएस वर्षा जोशी को मंत्री कैलाश गहलोत ने अपमानित किया और 30 अधीनस्थ अधिकारियों के सामने धमकी दी कि वो उनको करप्शन के गलत मामले में फंसा देंगे. यही नहीं उन्होंने अपने स्टाफ़ को निर्देश दिया कि इनको मेरे कमरे में घुसने मत देना'.

Advertisement

Advertisement
Advertisement