नोटबंदी के बाद केंद्र की मोदी सरकार देश भर में कैशलेस ट्रांसजैक्शन को बढ़ावा दे रही है. ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली में परिवहन विभाग भी जनवरी से कैशलेस होने की तैयारी में है, जिसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस, ऑटो परमिट और फिटनेस
सर्टिफिकेट सहित अन्य सभी सेवाओं के लिए डिजिटल पेमेंट करने की सुविधा मुहैया होगी. इसके लिए कार्यालयों में पीओएस मशीने लगवा दी गई हैं, जिन पर अभी कैशलेस ट्रांजैक्शन का ट्रायल रन किया जा रहा है.
दिल्ली के परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने घोषणा की कि इस फैसले से दिल्ली के लोगों के लिए बिना किसी दिक्कत के सेवाएं सुनिश्चित होंगी, यह कदम सभी विभागों को कैशलेस लेन-देन प्रणाली के अधीन लाने की दिल्ली सरकार की योजना के अनुरूप है. इस समय सभी जोनल कार्यालयों में ई-पीओएस मशीनें लगाई जा रही हैं, इसके अलावा कैशलेस लेने देन को ध्यान में रखते हुए विभाग के कंप्यूटर सॉफ्टवेयर भी अपडेट किए जा रहे हैं.