दिल्ली में 1 जनवरी से लागू होने वाले सरकार के ऑड-इवन फॉर्मूले को लेकर उठ रही शंकाओं के जवाब तलाशने के लिए आज तक ने जनता को सीधे परिवहन मंत्री से सवाल पूछने का मौका दिया. रविवार को आयोजित हुए इस खास कार्यक्रम में परिवहन मंत्री गोपाल राय ने जनता के सवालों के खुलकर जवाब दिए और कुछ ऐलान भी किए.
जानिए दिल्ली में किस दिन चलेंगी किस नंबर की गाड़ियां
1. ट्रायल के तौर पर लागू कर रहे हैं फॉर्मूला
राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ट्रायल के तौर पर इस फॉर्मूले को लागू कर रही है इसीलिए जनता को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि दो कार फ्री डे सफल
होने से सरकार का भरोसा बढ़ा है और दिल्ली की जनता प्रदूषण से लड़ना चाहती है.
2. 15 दिन बाद फॉर्मूले की समीक्षा होगी
परिवहन मंत्री ने साफ कर दिया कि 15 दिन बाद सरकार सम-विषम फॉर्मूले पर समीक्षा करेगी और इसी के आधार पर आगे के लिए प्लान में बदलाव किया जाएगा. एक
दिन पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि अगर यह फार्मूला नहीं चला तो सरकार इसे वापस भी ले सकती है और पहले 10-15 दिन लागू करके इसके नतीजे देखे
जाएंगे.
3. हर समस्या का समाधान निकाला जाएगा
जनता ने इस फॉर्मूले को लागू करने और कुछ अव्यावहारिक पक्षों पर जब सवाल उठाए तो गोपाल राय ने आश्वासन दिया कि इसे लागू करने और सफल बनाने में
सरकार के सामने जो भी समस्याएं और अपवाद सामने आएंगे, उनका समाधान निकाला जाएगा.
4. दिल्ली में सात हजार नई बसें आएंगी
राय ने कहा कि दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए 7 हजार नई बसें उतारी जाएंगी. एक हजार बसें अप्रैल में और एक हजार बसें अगस्त में
आएंगी. बाकी 5 हजार बसें 2016 में सड़कों पर उतरेंगी.
5. 1 जनवरी से पहले जनता की शंकाएं दूर करेंगे
परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही विस्तार से यह बताएगी कि इस प्लान को कैसे लागू किया जाएगा और इसको लेकर 1 जनवरी से पहले जनता में पूरा प्रचार किया जाएगा.