scorecardresearch
 

ऑड-इवन फॉर्मूला मार्च के बाद फिर होगा शुरू: गोपाल राय

दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ऑड इवन फॉर्मूले को राष्ट्रीय राजधानी में मार्च के बाद फिर से लागू किया जा सकता है. उन्होंने कहा इस योजना के लिए तैयारी की जरूरत है.

Advertisement
X
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय

Advertisement

दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को कहा कि ऑड इवन फॉर्मूला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मार्च के बाद फिर से लागू किया जा सकता है. क्योंकि इस योजना के लिए तैयारी की जरूरत है. राय ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, 'मार्च के बाद ऑड इवन योजना का क्रियान्वयन हम दिल्ली में फिर से देख सकते हैं. हमें इसके लिए कुछ जरूरी तैयारी को अंजाम देना है.'

परिवहन मंत्री ने कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी-मार्च के दौरान होनी हैं. इसलिए ऑड इवन फॉर्मूले का क्रियान्वयन मार्च के बाद किया जाएगा. राय ने कहा कि सरकार दूसरे चरण में इसे शुरू करने के सभी पहलुओं पर नजर डाल रही है.

आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की एक चिंता यह है कि इस योजना से लोग एक दूसरी कार खरीदने को प्रेरित हो सकते हैं. जिसकी वजह से राजधानी दिल्ली की यातायात के लिए एक और परेशानी खड़ी हो जाएगी. गोपाल मंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार इस साल के अंत तक अपने बेड़े में तीन हजार अतिरिक्त बसों को शामिल करेगी.

Advertisement

दिल्ली सरकार ने ऑड-इवन फॉर्मूला परीक्षण के आधार पर 1 जनवरी से15 जनवरी के बीच किया था. इसके तहत ऑड नंबर की गाड़ी ऑड तारीख को और इवन नंबर वाली इवन तारीख के दिन चलाना तय किया गया था.

Advertisement
Advertisement