scorecardresearch
 

दिल्ली में पेड़ों की कटाई के लिए AAP और मोदी सरकार दोनों जिम्मेदार: कांग्रेस

री डेवलपमेंट के नाम पर राजधानी दिल्ली में काटे जा रहे हैं हजारों पेड़ों को लेकर अब कांग्रेस भी मैदान में उतर आई है. कांग्रेस अब इस मुद्दे पर सड़कों पर उतर कर विरोध करेगी.

Advertisement
X
शर्मिष्ठा मुखर्जी
शर्मिष्ठा मुखर्जी

Advertisement

रीडेवलपमेंट के नाम पर राजधानी दिल्ली में काटे जा रहे हजारों पेड़ों को लेकर अब कांग्रेस भी मैदान में उतर आई है. कांग्रेस अब इस मुद्दे पर सड़कों पर उतर कर विरोध करेगी. साथ ही सरोजनी नगर में काटे जा रहे 16000 पेड़ों के लिए आम आदमी पार्टी और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी.

रीडेवलपमेंट के नाम पर साउथ दिल्ली के सरोजनी नगर में काटे जा रहे हजारों पेड़ों को लेकर के कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कोई भी प्रोजेक्ट नगर दिल्ली सरकार की अनुमति के दिल्ली में नहीं हो सकता. ऐसे में आम दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार इस मामले पर कैसे अपना पल्ला झाड़ सकती है.

साथ ही पेड़ों की कटाई के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से भी अनुमति दी गई थी. जिसके कारण सरोजिनी नगर के अंदर पेड़ काटे जा रहे हैं. इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा की दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने स्वास्थ्य के लिए बेंगलुरु इलाज कराने गए हुए हैं. लेकिन दिल्ली की जनता का हाल बुरा कर दिया है.

Advertisement

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इसके साथ ही मोदी सरकार पर हमला करते हुए यह भी कहा कि अब केंद्र सरकार डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर दोबारा विचार करने की बात कर रही है. लेकिन क्या उस वक्त जब इस प्रोजेक्ट को पास किया गया. तो क्या उस वक्त विचार नहीं किया गया था. अब इस मुद्दे को लेकर के कांग्रेस केंद्रीय नेताओं को पौधे बाटेगी ताकि वो पेड़ों की अहमियत को समझ सके. साथ ही यूथ कांग्रेस सड़कों पर उतर कर विरोध करेगी.

Advertisement
Advertisement