scorecardresearch
 

दिल्ली ट्रिपल मर्डर: माता-पिता और बहन का कत्ल करने से पहले खूनी बेटे ने इंटरनेट पर सर्च किया था हत्या का तरीका

दिल्ली में ट्रिपल मर्डर के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. देवली इलाके में बेटे द्वारा अपनी मां, पिता और बहन की हत्या को लेकर अब पुलिस ने बताया कि आरोपी ने परिवार को मौत के घाट उतारने से पहले इंटरनेट पर कत्ल का तरीका सर्च किया था. अब पुलिस आरोपी का मनोवैज्ञानिक टेस्ट कराने की तैयारी कर रही ताकि ये पता लगाया जा सके कि उसने अपने ही माता-पिता और बहन की हत्या इतने निर्मम तरीके से क्यों कर दी.

Advertisement
X
खूनी बेटे ने इंटरनेट पर सर्च किया था हत्या का तरीका
खूनी बेटे ने इंटरनेट पर सर्च किया था हत्या का तरीका

देश की राजधानी दिल्ली में देवली गांव में माता-पिता और बहन की निर्मम हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए 20 साल के अर्जुन तनवर को लेकर अब नया खुलासा हुआ है. घरवालों को मौत के घाट उतारने से पहले आरोपी अर्जुन ने इंटरनेट पर हत्या के तरीकों के बारे में सर्च किया था. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई खून से सनी आर्मी चाकू और आरोपी के कपड़े बरामद किए हैं. इसके साथ ही उसके मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए हैं.

इंटरनेट पर सर्च किया हत्या का तरीका

पुलिस का कहना है कि हत्या के आरोपी अर्जुन के मानसिक स्वास्थ्य की जांच के लिए उसका मनोवैज्ञानिक जांच पर विचार किया जा रहा है. इस जांच से यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि उसने ऐसा अपराध क्यों किया. बता दें कि पूर्व सैनिक राजेश कुमार (51), उनकी पत्नी कोमल (46) और बेटी कविता (23) का शव बुधवार सुबह उनके घर में मिला था. पूछताछ के दौरान अर्जुन तनवर ने पुलिस को बताया था कि उसके माता-पिता उससे अच्छा संबंध नहीं रखते थे और वो उसकी बहन को ज्यादा प्यार करते थे.

Advertisement

बेटे ने कर दी पूरे परिवार की हत्या

अर्जुन तनवर ने पहले अपनी बहन की सोते समय गला काटकर हत्या की, इसके बाद वह ऊपर के कमरे में गया, जहां उसने अपने पिता की गर्दन पर वार किया और फिर अपनी मां की गला काटकर हत्या कर दी, जो उस समय वॉशरूम में थीं. हत्या के बाद तनवर ने खून से सने कपड़े बदले और उन्हें संजय वन में जाकर चाकू के साथ फेंक दिया. लौटने के बाद उसने घर में खून के धब्बे और अन्य चीजें साफ करने की कोशिश की.

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

हत्या के बाद अर्जुन तनवर ने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठा बहाना बनाया कि जिस वक्त उसके मां-बाप और पिता की हत्या हुई उस समय वो जिम में था. बता दें कि आरोपी अर्जुन तनवर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में राजनीतिक विज्ञान की पढ़ाई कर रहा था और एक प्रशिक्षित बॉक्सर है. उसने दिल्ली राज्य बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था. पुलिस अब आरोपी से और गहन पूछताछ कर रही है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement