scorecardresearch
 

दिल्ली: अंडरपास में भरा बारिश का पानी, कई इलाकों में लगा जाम

साउथ दिल्ली के तुगलकाबाद प्रहलादपुर इलाके के अंडरपास में बारिश का पानी भर गया. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं देवली में जलभराव के चलते भीषण जाम लगा.

Advertisement
X
बारिश के बाद अंडरपास में भरा पानी (फोटो-ANI)
बारिश के बाद अंडरपास में भरा पानी (फोटो-ANI)

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिन से रूक-रूक कर हो रही बारिश से एक तरफ जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं बारिश ने लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी है. गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद कई जगह जलभराव देखने को मिला है, जिसके चलते लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है.

साउथ दिल्ली के तुगलकाबाद प्रहलादपुर इलाके के अंडरपास में भी पानी भर गया. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं देवली में जलभराव के चलते भीषण जाम लगा. संगम विहार थाना रोड, बदरपुर रोड और महरौली रोड पर कई गाड़ियां जाम में फंस गईं.

मॉनसून की पकड़ी रफ्तार के साथ अभी बारिश होने की संभावना है. बारिश की वजह से दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पालम में 21 घंटों में मौसम की सर्वाधिक 58 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, वहीं सफदरजंग में 10 मिलीमीटर बारिश हुई.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार देर रात से शुरू हुई बारिश का सिलसिला गुरुवार तक जारी है. दिल्ली-एनसीआर में दो दिन से हुई बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है, लेकिन जाम और जलभराव की वजह से खासी परेशानी भी हुई.

Advertisement
Advertisement