scorecardresearch
 

दिल्ली: सागरपुर इलाके में चप्पल के गोदाम में लगी आग, दो मासूम बच्चों की मौत

साउथ वेस्ट दिल्ली के सागरपुर इलाके में एक फैक्ट्री मालिक ने नीचे चप्पलों की फैक्ट्री का गोदाम बना रखा था और ऊपर की मंजिल पर परिवार रहता है. इसी दौरान हुए एक शॉर्ट सर्किट के कारण फैक्ट्री गोदाम में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर दो बच्चों की जान चली गई.

Advertisement
X
जिस वक्त गौदाम में आग लगी तब बच्चों की मां बाजार गई हुई थी
जिस वक्त गौदाम में आग लगी तब बच्चों की मां बाजार गई हुई थी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घर पर बच्चों को छोड़कर गई थी मां
  • दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया
  • दम घुटने से हो गई मौत

दिल्ली के सागरपुर इलाके में एक दर्दनाक घटना घटी है. चप्पलों की फैक्ट्री के एक गोदाम में लगी आग की चपेट में आकर दो मासूमों ने अपनी जान गंवा दी. साउथ वेस्ट दिल्ली के सागरपुर इलाके में एक फैक्ट्री मालिक ने नीचे चप्पलों का गोदाम बना रखा था और ऊपर की मंजिल पर परिवार रहता है. इसी दौरान हुए एक शॉर्ट सर्किट के कारण फैक्ट्री गोदाम में अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर दोनों बच्चों की जान चली गई.

Advertisement

घटनास्थल पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक विनय मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय प्रशासन ने भी बच्चों के पिता को मदद करने का आश्वासन दिया है.

देखें- आजतक LIVE TV

हादसे में जिन दो मासूम बच्चों की जान चली गई उनमें आयुष की उम्र 5 साल और प्रियांश की उम्र 7 साल थी. घटना से पहले बच्चों की मां गोदाम के मेन गेट का ताला लगाकर बाजार गई हुई थी. लोगों ने दोनों मासूम बच्चों को आग से बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन जब तक मदद कर पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

सागरपुर पी ब्लाक कॉलोनी में जल बोर्ड की सीवर लाइन की सफाई भी हो रही थी. लोगों के शोर की आवाज सुनने के बाद जल बोर्ड की गाड़ी भी उधर ही पहुंच गई, जल बोर्ड की गाड़ी से आग बुझाने का प्रयास किया जाने लगा. लेकिन दुकान में रबड़ होने के चलते आग बहुत तेजी से फ़ैल चुकी थी. आग इतनी तेजी से फ़ैल चुकी थी कि दोनों मासूम बच्चों को निकाला नहीं जा सका. जब तक मदद पहुंचती तब तक दोनों की जान जा चुकी थी.

Advertisement
Advertisement