scorecardresearch
 

दिल्लीः पेट्रोल पंप के टैंकर में सफाई करने घुसे दो मजदूरों की मौत

दमकल विभाग का कहना है कि दोनों कर्मचारियों के पास सुरक्षा के कोई उपकरण और इंतजाम नहीं थे. यह एक बहुत बड़ी लापरवाही है. मॉडल टाउन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
दो श्रमिकों की मौत
दो श्रमिकों की मौत

Advertisement

उत्तरी दिल्ली के मॉडल टाउन थाना से सटे इंडियन आयल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के टैंकर की सफाई करने घुसे दो मजदूरों की टैंकर में ही मौत हो गई. घटना गुरुवार रात साढ़े आठ बजे की है.

इस पेट्रोल पंप में लाल बाग़ के रहने वाले राजू और बिट्टू नाम के दो कमर्चारी एक-एक करके अंदर घुसे. जब दोनों बहार नहीं निकले तो शक हुआ और इसकी सूचना फायर को दी गई. फायर ने बड़ी मुश्किल से दोनों के शव को बहार निकला. फायर अफसर का कहना यह लापरवाही की हद है. जिस टैंकर में मास्क के साथ भी जाना आसान नहीं है, उस टैंकर में दोनों कर्मचारियों को बिना मास्क और ऑक्सीजन के ही नीचे उतार दिया गया.

यह टैंकर बेहद गहरा है. टैंकर की हालत देखकर फायर कर्मी भी नीचे उतरने में ख़तरा महसूस कर रहे थे. फायरकर्मियों को ऑक्सीजन मास्क लगाने की बाद भी उन्हें दो बार वापस ऊपर आना पड़ा. लिहाज़ा उन्हें रस्सी से बांधकर शवों बहार लाने के लिए टैंकर के नीचे उतारा गया.

Advertisement

दिल्ली में पेट्रोल पंप पर सुरक्षा संबंधी उपाय समय समय पर बताये जाते हैं. ऐसे में बड़ा सवाल है कि कैसे इन मौत के टैंकर में दो कर्मचारियों को झोंक दिया. दोनों मजदूर 40 साल का राजू और 30 साल का बिट्टू पास के ही लाल बाग़ के रहने वाले थे. मॉडल टाउन थाना पुलिस दोनों के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और ठेकेदार पवन को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement