दिल्ली पुलिस ने नए जमाने के दो चोरों को गिरफ्तार किया है. ये चोर लग्जरी गाड़ियों की पहले चोरी करते थे, फिर उसी गाड़ी पर रील बनाते थे और वायरल करते थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम मोहम्मद तबरेज़ और मोहम्मद तौसीफ है.
जानकारी के अनुसार 30 मार्च को पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर थाने में शिकायत मिली कि कंपनी के गैराज से "स्कॉर्पियो N" गाड़ी चोरी हो गई है. जिसके बाद मोती नगर थाना पुलिस ने इस मामले में चोरी की एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू की.
गैराज से चुराते थे कार
पुलिस ने गैराज और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जब फुटेज खंगाली तो पता लगा कि 28 मार्च को गैरेज में ही काम करने वाले मोहम्मद तबरेज ने गाड़ी चोरी की थी. इसके बाद पुलिस ने मोहम्मद तबरेज को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में मोहम्मद तबरेज ने पुलिस को बताया कि उसने यह गाड़ी चोरी करने के बाद मोहम्मद तौसीफ को छिपाने के लिए दिया था. इसके बाद पुलिस ने तौसीफ को गिरफ्तार किया और इंद्रलोक मेट्रो की पार्किंग से स्कॉर्पियो व गाड़ी बरामद कर ली.
यह भी पढ़ें: ATM से मिनटों में पार की नोटों की गड्डियां, ऑनलाइन सीखी चोरी... ऐसे पकड़े गए 3 शातिर दोस्त
इसके बाद जब इन दोनों से आगे की पूछताछ की गई तो पता चला कि इसके पहले भी ये दोनों इसी तरीके से गाड़ियां चोरी करके अपने गांव बिहार में पहुंचा दिए थे. गांव में दोनों ने ऐसा माहौल बना रखा था कि यह दोनों बहुत ज्यादा अमीर हैं. दिल्ली में उनके पास कई महंगी गाड़ियां हैं. जब यह गाड़ी चोरी करते तो चोरी की गाड़ियों से रील बनाते थे और उसको अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डालते भी थे.
घर से बरामद हुई थार और स्कॉर्पियो
तौसीफ ने ऐसी ही चोरी की एक लग्जरी गाड़ी अपने घर पर रखी हुई थी और बोला था कि मेरे माता-पिता इस 25 लाख की गाड़ी से खेत जाएंगे. पुलिस ने दोनों के पास से दिल्ली से स्कॉर्पियो कार जबकि बिहार से थार गाड़ी बरामद की है. फिलहाल पुलिस मामले में दोनों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.