scorecardresearch
 

दिल्ली: चालान करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को पीटा

दिल्ली के भजनपुरा इलाके में ट्रैफिक पुलिस के दो सिपाहियों से बुरी तरह मारपीट का मामला सामने आया है.

Advertisement
X
Delhi Map
Delhi Map

दिल्ली के भजनपुरा इलाके में ट्रैफिक पुलिस के दो सिपाहियों से बुरी तरह मारपीट का मामला सामने आया है.

Advertisement

घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे की है. हेड कॉन्स्टेबल जय भगवान और कॉन्स्टेबल मनोज ने गाड़ी चला रहे एक नाबालिग लड़के को रोककर लाइसेंस मांगा. कागजात और लाइसेंस न होने पर पुलिकर्मियों ने उसका चालान कर दिया .

आरोप है कि इसके बाद लड़के ने गाली दी तो एक सिपाही ने उसे धक्का दे दिया. लड़का अपने घर वालों को बुला लाया और परिवार वालों ने मौके पर मौजूद सिपाहियों की बुरी तरह पिटाई कर दी. इस दौरान भीड़ तमाशा देखती रही. सिपाहियों ने दिल्ली के गोकुलपुरी में शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि पिटाई का वीडियो भी मौजूद है.

Advertisement
Advertisement