scorecardresearch
 

दिल्ली सरकार की शरण में युगांडा की महिलाएं, सेक्स रैकेट से बचाने की गुहार

युगांडा निवासी तीन महिलाओं की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आज इनके बयान दर्ज करेगी. इन महिलाओं ने दक्षिणी दिल्‍ली के डीसी ऑफिस में दिल्‍ली पुलिस और अपने ही देश के कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत की थी.

Advertisement
X
खिड़की एक्‍सटेंशन में पुलिस से उलझते सोमनाथ भारती
खिड़की एक्‍सटेंशन में पुलिस से उलझते सोमनाथ भारती

युगांडा निवासी तीन महिलाओं की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मानव तस्‍करी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आज इनके बयान दर्ज करेगी. इन महिलाओं ने दक्षिणी दिल्‍ली के डीसी ऑफिस में दिल्‍ली पुलिस और अपने ही देश के कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत की थी. महिलाओं का कहना है कि उन्हें पहले तो धोखे से भारत लाया गया और फिर साजिश के तहत उन्हें वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेलने की कोशिश की गई. ये महिलाएं साउथ दिल्ली के खिड़की गांव में ही रहती हैं. इन महिलाओं ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी खतरा बताया है.

Advertisement

महिलाओं की शिकायत के तुरंत बाद दिल्ली सरकार ने विदेश मंत्रालय को इसकी सूचना दी. साउथ दिल्ली के डीसी ऑफिस पहुंची इन महिलाओं ने अपने बयान दर्ज कराए. सूत्रों की मानें तो इन महिलाओं ने बताया कि पुलिस ने 15-16 दिसम्बर की रात की घटना के बाद वहां की महिलाओं पर बयान दर्ज कराने के लिए दबाव बनाया था.

तीनों महिलाएं डीसी ऑफिस शाम के पांच बजे पहुंच गई थीं, जबकि बयान दर्ज कराने के बाद वो पुलिस टीम के साथ रात के करीब 11:30 बजे निकलीं. जाहिर तौर पर जिस तरीके से इन महिलाओं ने खिड़की गांव में वेश्यावृत्ति की बात कही है उससे पुलिस की मुशिकलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि पुलिस हमेशा से ऐसी किसी भी बात से साफ इंकार करती रही है.

Advertisement
Advertisement