राजधानी दिल्ली के लॉरेंस रोड रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस को मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या रेलवे टिकट नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है.
एजेंसी के अनुसार, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक की उम्र लगभग 20 वर्ष के आसपास है. शव मिलने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची. क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए. शव की तस्वीरें खींची गईं और मौके से फिंगरप्रिंट सहित अन्य सुराग एकत्र किए गए.
यह भी पढ़ें: Ghaziabad: प्रोटीन शेक पीकर जिम ट्रेनर ने किया वर्कआउट, चेंजिंग रूम में मिला शव, क्या है मौत की वजह?
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी मोर्चरी भेज दिया है, जहां डॉक्टरों की एक टीम उसकी मौत के सही कारणों का पता लगाएगी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव को देखने से यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है.
मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है. स्थानीय थानों में हाल ही में दर्ज गुमशुदगी के मामलों की भी जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि शव किसी लापता व्यक्ति का तो नहीं है.
इसके अलावा, रेलवे स्टेशन और आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि मृतक कब और कैसे रेलवे ट्रैक के पास पहुंचा. पुलिस के अनुसार, यह आत्महत्या का मामला हो सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी.