scorecardresearch
 

अनिल त्यागी होंगे इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, उपराज्यपाल ने लगाई मुहर

प्रोफेसर अनिल त्यागी दिल्ली के गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के नए वाइस चांसलर होंगे. दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने वाइस चांसलर के पद को लेकर प्रोफेसर त्यागी के नाम पर मुहर लगा दी है.

Advertisement
X
प्रोफेसर अनिल त्यागी इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के नए वाइस चांसलर
प्रोफेसर अनिल त्यागी इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के नए वाइस चांसलर

प्रोफेसर अनिल त्यागी दिल्ली के गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के नए वाइस चांसलर होंगे. दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने वाइस चांसलर के पद को लेकर प्रोफेसर त्यागी के नाम पर मुहर लगा दी है.

Advertisement

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर का पद डॉ अनुल बेनीवाल के पिछले साल दिसंबर में रिटायर होने के बाद खाली पड़ा हुआ है.

प्रोफेसर अनिल त्यागी इस वक्त दिल्ली यूनिवर्सिटी के बोय केमेस्ट्री विभाग में प्रोफेसर हैं. इससे पहले वो इसी विभाग के मुखिया भी रह चुके हैं.

प्रोफेसर त्यागी का चयन तीन प्रत्याशियों के पैनल में से किया गया. इनके अलावा जो दो प्रत्याशी वाइस चांसलर पद की रेस में थे, उनमें पहला नाम हरियाणा के बीपीएस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ पंकज मित्तल थे तो दूसरा नाम इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अनु सिंह लाथर का था.

प्रोफेसर अनिल त्यागी ने बतैर वैज्ञानिक भी काफी नाम कमाया है. देश में विज्ञान के क्षेत्र में सबसे बड़े पुरस्कार शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार से भी अनिल त्यागी सम्मानित हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement