scorecardresearch
 

DU में दंगल: गुरमेहर ने कहा- मुझे अकेला छोड़ दें, अब नहीं दूंगी कोई बयान

रामजस कॉलेज में हुई हिंसक झड़प के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में सियासी दंगल जारी है. ABVP की तिरंगा यात्रा के बाद आज लेफ्ट से जुड़े छात्र संगठन का मार्च शुरू हो चुका है . दूसरी ओर एनएसयूआई के छात्र संगठनों के कार्यकर्ता अनशन पर बैठे हैं.

Advertisement
X
डीयू में विवाद जारी
डीयू में विवाद जारी

Advertisement

रामजस कॉलेज में हुई हिंसक झड़प के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में सियासी दंगल जारी है. ABVP की तिरंगा यात्रा के बाद मंगलवार को लेफ्ट से जुड़े छात्र संगठनों ने विरोध मार्च निकाला. इस बीच गुरमेहर कौर ने ट्वीट कर कहा है कि हमें अकेला छोड़ दिया जाए. मेरे परिवार और मेरी तरफ से अब कोई बयान नहीं आएगा.

डीयू में दंगल, हर अपडेट...

-AISA के समर्थकों पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार 2 ABVP कार्यकर्ताओं को मिली जमानत
-पुलिस ने AISA के समर्थकों पर हमला करने के लिए 2 कथित ABVP कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में हुआ था हमला.
-डी राजा ने कहा कि संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने के लिए यह एक सामूहिक लड़ाई है, हम डीयू का मुद्दा संसद में उठाएंगे.
-सीताराम येचुरी ने कहा कि वह अपनी बौद्धिकता से नहीं जीत पा रहे हैं और इसीलिए हिंसा का रास्ता अपना रहे हैं.
- लेफ्ट के अलावा एनएसयूआई के कार्यकर्ता एक दिन के भूख हड़ताल पर बैठे.
- लेफ्ट के मार्च में सीताराम येचुरी, डी राजा और  जेडीयू के केसी त्यागी जैसे नेता भी शामिल हुए.

Advertisement

करगिल में शहीद नहीं हुए थे गुरमेहर के पिता

DUSU और ABVP देंगे मार्च का जवाब
लेफ्ट संगठनों के विरोध मार्च का जवाब देने के लिए DUSU और ABVP ने 2 मार्च को प्रदर्शन करने का फैसला किया है. DUSU ने सेमिनार बुलाने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई भी की मांग की है. एबीवीपी का कहना है कि फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर भारत को तोड़ने के खिलाफ हम हमेशा खड़े रहेंगे.

कैंपेन से अलग हुईं गुरमेहर
इस बीच, डीयू विवाद में एबीवीपी के खिलाफ कैंपेन चला रही गुरमेहर कौर ने कैंपेन से खुद को अलग कर लिया है. गुरमेहर ने ट्वीट कर कहा कि मैं कैंपेन से अपना नाम वापस लेती हूं. मुझे जो कहना था मैंने कह दिया अब मुझे अकेले छोड़ दो.

लेफ्ट संगठनों का मार्च
डीयू विवाद पर मंगलवार को विश्विद्यालय में लेफ्ट से जुड़े संगठनों के मार्च में छात्र संगठन, टीचर्स यूनियन शामिल हैं. ये मार्च खालसा कॉलेज से आर्ट्स फैकल्टी की तरफ जा रहा है. DUTA, AAD, JNUTA, JNUSU, CYSS और अन्य लेफ्ट समर्थक छात्र संगठन इस मार्च में शामिल हैं.

इस पूरे मामले में एबीवीपी सबसे ज्यादा निशाने पर रही है. उमर खालिद के सेमिनार में शामिल होने को लेकर एबीवीपी ने विरोध जताया था जिसके बाद हिंसक झड़प हुई थी. एबीवीपी ने सोमवार को रामजस कॉलेज से आर्ट्स फैकल्टी तक तिरंगा यात्रा निकाला था.

Advertisement

NSUI की भूख हड़ताल
कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन NSUI भी एक दिन का सांकेतिक भूख हड़ताल कर रहा है. शाम में कांग्रेस की ओर से मशाल रैली भी निकाली जाएगी. NSUI के कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें...
DU पर सियासत, BJP सांसद ने दाऊद से की करगिल शहीद की बेटी की तुलना
DU विवाद पर सहवाग की चुटकी- मैंने नहीं बैट ने लगाई ट्रिपल सेंचुरी
उमर खालिद पर DU में बवाल, आपस में भिड़े ABVP-लेफ्ट के छात्र
रामजस कॉलेज में हिंसा पर केंद्र ने तलब की रिपोर्ट, पुलिस के खिलाफ कोर्ट जा सकते हैं छात्र संगठन
रामजस कॉलेज विवाद: ABVP के खिलाफ शहीद की बेटी का कैंपेन वायरल

Advertisement
Advertisement