scorecardresearch
 

DUSU चुनाव LIVE: वोटिंग शुरू, NSUI-ABVP के अलावा CYSS भी मैदान में

राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ नतीजे के एक दिन बाद देश के सबसे बड़े दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ के चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. एबीवीपी, एनएसयूआई और आइसा-सीवाईएसएस गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है.

Advertisement
X
DUSU में वोटिंग करते छात्र (फाइल फोटो)
DUSU में वोटिंग करते छात्र (फाइल फोटो)

Advertisement

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. डीयू के  52 कॉलेजों में मतदान शुरू हो गया है, जो दोपहर एक बजे तक होगा. इसके बाद दो घंटे के लिए मतदान बंद रहेगा. इसके बाद तीन बजे से कॉलेजों में शाम साढ़े सात बजे तक मतदान होगा.

वोटिंग के 52 केंद्रों में लगभग 700 EVM मशीने लगाई गई हैं. नतीजे 13 सितंबर को घोषित किए जाएंगे.

23 प्रत्याशी मैदान में

दिल्ली विश्वविद्यालय के 1 लाख 35 हजार छात्र 23 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. DUSU चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पांच, उपाध्यक्ष के लिए पांच, सचिव पद के लिए आठ और संयुक्त सचिव पद के लिए पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

एबीवीपी, एनएसयूआई और आइसा-सीवाईएसएस गठबंधन के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. अध्यक्ष पद के लिए NSUI से सन्नी छिल्लर, ABVP से अंकिव बसोया, आइसा और CYSS से अभिज्ञान, एसएफआई से आकाशदीप त्रिपाठी और आईएनएसओ (INSO) से प्रीति‍ चौहान चुनाव लड़ रही हैं.

Advertisement

DUSU के पिछले चुनाव में 45 फीसद छात्रों ने मतदान किए थे. जबकि  2016 में 36.9 फीसदी और 2015 में 43.3 फीसदी छात्रों ने वोटिंग में हिस्सा लिया था.

दिल्ली विश्वविद्यालय के वोटिंग से एक दिन पहले राजस्थान में छात्रसंघ चुनावों के आए नतीजे काफी अहम माने जा रहे हैं. राजस्थान में जिस तरह से सभी सीटों पर निर्दलीय जीते हैं. अध्यक्ष पद एनएययूआई के बागी विनोद जाखड़ ने एबीवीपी के प्रत्याशी को मात दी. वहीं महासचिव पद पर एबीवीपी के बागी आदित्य प्रताप सिंह जीते. उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर भी निर्दलीय ही जीते.विनोद जाखड़ राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पहले दलित अध्यक्ष बने हैं.

Advertisement
Advertisement