scorecardresearch
 

HC में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बताया- अक्टूबर के अंत तक आ पाएगा रिजल्ट

दिल्ली विश्वविद्यालय ने दिल्ली हाई कोर्ट में कहा कि वह अपने फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स का रिजल्ट अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक ही घोषित कर पाएगा.

Advertisement
X
दिल्ली यूनिवर्सिटी में अक्टूबर के अंत तक आएगा रिजल्ट
दिल्ली यूनिवर्सिटी में अक्टूबर के अंत तक आएगा रिजल्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्टूबर के अंत रिजल्ट आ पाएगा-DU
  • डीयू ने हाई कोर्ट में दायर किया जवाब

दिल्ली विश्वविद्यालय ने दिल्ली हाई कोर्ट में कहा कि वह अपने फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स का रिजल्ट अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक ही घोषित कर पाएगा. पिछले हफ्ते हुई सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कहा था कि वह अक्टूबर के पहले हफ्ते तक फाइनल ईयर के स्टूडेंट का रिजल्ट घोषित कर दें.

Advertisement

कोर्ट का कहना था कि रिजल्ट जारी होने से छात्रों को बाहर के विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने में दिक्कत न हो जो मार्कशीट न होने के कारण एडमिशन की प्रक्रिया में पहले ही लेट हो चुके हैं. लेकिन आज हाई कोर्ट में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने साफ कर दिया कि उसके पास सीमित संसाधन है, ऐसी स्थिति में फाइनल ईयर स्टूडेंट का रिजल्ट वह अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से पहले नहीं दे पाएगी.

बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की हाल ही में हुई ऑनलाइन परीक्षाओं के नतीजे पर हाई कोर्ट ने निर्देश दिया था कि डीयू अपने सभी कॉलेजों को निर्देश दे कि सभी उत्तर पत्रिका का मूल्यांकन जल्द से जल्द किया जाए. फाइनल ईयर के छात्रों का रिजल्ट अक्टूबर के पहले हफ्ते तक जारी करने की कोशिश करें, ताकि छात्रों को आगे एडमिशन लेने में देरी का सामना ना करना पड़े.

Advertisement

हाई कोर्ट ने यूजीसी से पहले ही कहा था कि वह एक एडवाइजरी जारी करे और बताए कि इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से एग्जाम देरी से हो रहे हैं. लिहाजा प्रोविजनल रिजल्ट, नए साल और नए क्लास में दाखिलों में देरी होगी. साथ ही ये भी बताए कि कट ऑफ लिस्ट में भी देरी होगी. इस वजह से छात्र प्रोविजनल रिजल्ट और दूसरी चीजों के लिए जोर न दें.

असल में, 10 अगस्त को दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम कराये थे. हाई कोर्ट के दिशानिर्देशों के बाद यह परीक्षा फाइनल ईयर के सभी छात्रों के लिए करवाई गई. लेकिन परीक्षा शुरू होते ही सोशल मीडिया पर इस परीक्षा को लेकर अलग-अलग छात्रों ने अपनी परेशानियों के साथ-साथ अनुभव साझा करने शुरू कर दिए थे. 

 

Advertisement
Advertisement