दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा से रेप का मामला सामने आया है. आरोपी लड़की का दोस्त है और गाजियाबाद का रहने वाला है.
बताया जाता है कि उसने लड़की को फोन करके अपने घर बुलाया और न आने पर उसे और उसके भाई को जान से मार डालने की धमकी दी. शनिवार को लड़की घर वालों से बहाना बनाकर लड़के से मिलने गई. उसका आरोप है कि पहले आरोपी ने उसे बुरी तरह पीटा, फिर उसके साथ रेप किया. इतना ही नहीं, आरोपी ने छात्रा का फोन छीनकर उसके भाई को एसएमएस कर जान से मारने की धमकी दे डाली.
इस कहानी की शुरुआत लगभग डेढ़ साल पहले दोस्ती के रूप में फोन पर हुई थी. बताया जाता है कि एक दिन दोनों में फोन पर ही झगड़ा हुआ, जिसके बाद आरोपी छात्रा के घर पहुंच गया और उसे और उसके भाई को जान से मारने की धमकी देने लगा. काफी हंगामे के बाद उस समय जैसे-तैसे मामले को शांत कराया गया.
दिल्ली के महरौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है.