दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जी एन साईं बाबा को महाराष्ट्र पुलिस की एंटी नक्सल यूनिट ने गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी से डीयू कैंपस में माहौल गर्म हो गया है. कई प्रोफेसर और मानवाधिकार के लिए संघर्ष करने वाले लोगों का मानना है कि ऐसी कार्रवाई से गलत संदेश जाएगा.
महाराष्ट्र पुलिस ने शुक्रवार को दिल्ली से डीयू प्रोफेसर को गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने और नक्सलियों से संपर्क रखने का आरोप में गिरफ्तार किया. महाराष्ट्र पुलिस इनके खिलाफ वारंट लेकर दिल्ली पहुंची और दोपहर के वक्त जब वो घर लौट रहे थे तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तारी की सूचना जब परिवार वालों को मिली तो उन्होंने मॉरिस नगर थाना जाकर अपहरण का मामला दर्ज करवाना चाहा, तभी पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रोफेसर को एंटी नक्सल यूनिट महाराष्ट्र ने गिरफ्तार किया है.
आपको बता दें कि डीयू प्रोफेसर के सरकारी आवास पर पिछले साल महाराष्ट्र पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने छापेमारी की थी. पिछले छह महीने में उनसे चार से अधिक बार पूछताछ की जा चुकी है. साईं बाबा का नाम उस समय सामने आया, जब जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के एक छात्र हेमंत मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस का दावा है कि उसने दिल्ली में अपने संपर्क के रूप में प्रोफेसर साईंबाबा का नाम लिया था.