दिल्ली विश्वविद्यालय ने 3.27 लाख से अधिक प्रवेश फॉर्म बेचे है. इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों शामिल हैं. इसके साथ ही विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए करीब 1.92 लाख छात्रों ने आवेदन किया है.
दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर ऑफिस के एक अधिकारी ने कहा, 'दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अभी तक 191949 ऑनलाइन पंजीकरण और 135781 ऑफलाइन फार्मों की बिक्री हुई है.'
अधिकारी ने कहा कि कुल 87767 ऑफलाइन फार्म विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त किये गए हैं और कुल 104666 छात्रों ने प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय के पोर्टल पर भुगतान किये हैं.