दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्टेबल पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. घटना दो महीने पहले की है. आरोपी कांस्टेबल को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद निवासी कांस्टेबल गिरिराज सिंह (23) बाहरी दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में तैनात है. उसने पिछले साल से एक लड़की से दोस्ती कर रखी थी. लड़की डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से ग्रेजुएशन कर रही है.
लड़की ने समयपुर बादली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसने शिकायत में कहा कि कांस्टेबल ने शादी का वादा कर दो महीने पहले उसके साथ बलात्कार किया था.
पुलिस अधिकारी के अनुसार लड़की ने साथ ही कहा कि वह डर की वजह से अब तक चुप थी.