दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने अपने एक दोस्त पर रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया है. छात्रा का कहना है कि आरोपी ने पहले उसे धोखे से नशीला ड्रिंक पिलाया और फिर रेप की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में जुट गई है.
वसंत विहार थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार की है. लड़की ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह आरोपी को तीन साल से जानती है और मुनिरका की रहने वाली है. सोमवार को वह आरोपी के घर पार्टी में गई थी. पार्टी खत्म होने के बाद आरोपी ने उससे कहा कि वह थोड़ी देर में उसे घर छोड़ देगा. लड़की का कहना है कि इस बीच आरोपी ने उसे एक ड्रिंक ऑफर किया, जिसे पीने के बाद वह पहले बेसुध और फिर बेहोश हो गई. मौके का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ रेप किया .
छात्रा ने बताया कि होश आने के बाद उसे अहसास हुआ कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है. उसकी तबीयत थोड़ी खराब लग रही थी और नशे का असर तभी भी था. इसके बाद वह किसी तरह वहां से अपने घर लौटी और मां को सारी बात बताई. लड़की और उसकी मां ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.