कानून से जुड़े मसलों पर लोगों की दुविधाएं दूर करने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने कानूनी सहायता केंद्र खोले हैं, जिसमें सभी लोगों को मुफ्त कानूनी सलाह मिलेगी.
DU ने यह केंद्र दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (DSLSA) के सहयोग से यूनिवर्सिटी के गांधी भवन और कैंपस लॉ सेंटर में खोले गए हैं, जो यूनिवर्सिटी के लॉ स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए ट्रेनिंग सेंटर का भी काम करेंगे. गांधी भवन की डिप्टी डीन (एजुकेशन) निशा त्यागी ने बताया, 'DSLSA इन केंद्रों पर हर शुक्रवार को दोपहर तीन से पांच बजे के बीच एक वकील को उपलब्ध कराएगा, जो लोगों के सवालों के जवाब देंगे. यह केंद्र सिर्फ DU से जुड़े लोगों के लिए नहीं हैं, बल्कि सभी को अपनी सेवाएं देंगे.'.
निशा ने बताया, ' जब कानून की बात आती है, तब पढ़े-लिखे लोग भी कानून की जानकारी के अभाव में अनपढ़ की तरह ही होते हैं. संपत्ति कानून, प्रताड़ना कानून, घरेलू हिंसा समेत ऐसे कई मुद्दे हैं, जिसके बारे में आम लोग जानना चाहते हैं. लेकिन जब बात कानून की किताबों की आती है तब इसे पढ़ना और समझना बड़ा भारी काम हो जाता है.'.
लोगों को कानूनी मदद उपलब्ध कराने के लक्ष्य को ध्यान रखते हुए DSLSA ने पहले भी ऐसे केंद्र खोले हैं. इनमें जेल में खोले गए केंद्र भी शामिल हैं. DU के इन केंद्रों में सीनियर प्रोफेसर, कानूनी सहायक और लॉ ट्रेनी की टीम मौजूद रहेगी.
-इनपुट भाषा से