scorecardresearch
 

मिशन एडमिशन: पहले ही दिन क्रैश हुई DU की वेबसाइट

प्रवेश प्रक्रिया के पहले ही दिन दिल्ली यूनिवर्सिटी की बदइंतजामी की पोल खुल गई. सोमवार को शुरू हुई दाखिले की दौड़ के बीच डीयू की वेबसाइट क्रैश हो गई. फॉर्म लेने के लिए डीयू के निर्धारित केंद्रों पर भी छात्रों की भारी भीड़ टूट पड़ी. नतीजतन काफी छात्रों को फॉर्म नहीं मिल सका. नाराज छात्रों ने डीयू प्रशासन ने खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.

Advertisement
X
दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की दौड़
दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की दौड़

प्रवेश प्रक्रिया के पहले ही दिन दिल्ली यूनिवर्सिटी की बदइंतजामी की पोल खुल गई. सोमवार को शुरू हुई दाखिले की दौड़ के बीच डीयू की वेबसाइट क्रैश हो गई. फॉर्म लेने के लिए डीयू के निर्धारित केंद्रों पर भी छात्रों की भारी भीड़ टूट पड़ी. नतीजतन काफी छात्रों को फॉर्म नहीं मिल सका. नाराज छात्रों ने डीयू प्रशासन ने खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.

Advertisement

दरअसल डीयू की वेबसाइट रविवार रात से ही ठीक से काम नहीं कर रही है. ऐसे में सोमवार को छात्र सेंटर से ही फॉर्म लेने पहुंच गए. चंडीगढ़ से डीयू आए एक छात्र विद्या आनंद ने कहा, 'ऑनलाइन फॉर्म पर विश्वास नहीं किया जा सकता क्योंकि डीयू की ऑनलाइन प्रक्रिया बहुत धीमी है. ऐसे में हम फॉर्म लेने सेंटर पर ही आ गए.'

दौलत राम कॉलेज और शहीद गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में कुछ समय तक फॉर्म की बिक्री रोक दी गई. छात्रों की कॉलेज में एंट्री तक रोक दी गई. कई अन्य कॉलेजों से भी कुछ ऐसी ही शिकायत सामने आईं. इसके अलावा छात्रों को गर्मी में प्यास ने भी खूब सताया. पीने के पानी की खराब व्यवस्था से भी स्टूडेंट खासे नजर आए.

Advertisement
Advertisement