scorecardresearch
 

दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी

दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी हो गई हैं. कई कॉलेजों ने सोमवार शाम को अपनी कटऑफ जारी कीं.

Advertisement
X
दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया
दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया

दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी हो गई हैं. कई कॉलेजों ने सोमवार शाम को अपनी कटऑफ जारी कीं. एसआरसीसी में इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए कटऑफ 98.25 पर्सेंट है जबकि कॉमर्स के लिए कटऑफ 97.5 पर्सेंट है.

Advertisement

रामजस कॉलेज की बात करें तो यहां बीए पास के लिए कटऑफ 93 पर्सेंट तक गई है जबकि इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए कटऑफ 97.50 पर्सेंट है. इंग्लिश ऑनर्स के लिए भी 97.50 पर्सेंट चाहिए. पॉलिटिकल साइंस में ऑनर्स डिग्री के लिए 98 फीसद नंबर होने चाहिए. यहां बी.कॉम ऑनर्स के लिए कटऑफ 97.50 पर्सेंट है.

शहीद भगत सिंह कॉलेज की बात करें तो यहां बी.कॉम ऑनर्स के लिए 96.5 पर्सेंट. इकोनॉमिक्स ऑनर्स 96.5 पर्सेंट. इंग्लिश ऑनर्स 92 पर्सेंट और पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स के लिए कटऑफ 84 पर्सेंट है. हंसराज में इस बार कंप्यूटर साइंस ऑनर्स की कटऑफ 99.33 फीसदी चली गई है.

आपको बता दें कि 64 कॉलेजों में 54000 से ज्यादा सीटों के लिए देश के करीब 2.7 लाख बच्चों ने फॉर्म भरा है. छात्रों ने FYUP के तहत दाखिले के लिए फॉर्म भरा था. हालांकि इस प्रोग्राम को रद्द किए जाने के बाद इस बार एडमिशन 3 साल के कोर्स में ही होगा.

Advertisement

दरअसल अंडर ग्रेजुएशन प्रोग्राम की अवधि को लेकर डीयू और यूजीसी में ठन गई थी. डीयू 4 साल के कोर्स के पक्ष में था वहीं यूजीसी तीन साल वाले कोर्स के लिए अड़ा था. करीब एक हफ्ते तक चले विवाद के बाद डीयू को यूजीसी का निर्देश मानना पड़ा.

डीयू में एडमिशन की प्रक्रिया 24 जून से शुरू हो जानी थी पर विवाद के कारण 30 जून को पहली कट ऑफ लिस्ट आई है. इस लिस्ट के आधार पर एडमिशन की आखिरी तारीख 3 जुलाई है.

Advertisement
Advertisement