महाराणा प्रताप जयंती के दिन दिल्ली में कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने बोर्ड से पोस्टर हटा दिया.
उपद्रवियों ने इंडिया गेट सर्किल के पास अकबर रोड स्थित बोर्ड पर रातों रात महाराणा प्रताप रोड का पोस्टर चिपका दिया था, जिसे पुलिस ने हटवाया है. बता दें कि 9 मई, बुधवार को महाराणा प्रताप का जन्मदिन है.
राजनीतिक पार्टियों सहित आम लोगों ने सोशल मीडिया साइट्स पर प्रताप को श्रद्धांजलि दी है.
Delhi: Poster with Maharana Pratap Road written on it pasted on Akbar road signboard, removed. Police present at the spot. pic.twitter.com/nKUTqZ2E0z
— ANI (@ANI) May 9, 2018
दिल्ली में सड़कों के नामकरण को लेकर राजनीति होती रही है, एक लंबे समय तक औरंगजेब रोड का नाम बदलने के लिए सियासी पार्टियों के बीच रस्साकशी चलती रही.
बता दें कि 2016 में भी कुछ उपद्रवियों ने अकबर रोड के बोर्ड पर महाराणा प्रताप की फोटो के साथ महाराणा प्रताप रोड का पोस्टर चिपका दिया था. कुछ हिंदुत्ववादी ग्रुप लगातार मांग करते रहे हैं कि अकबर रोड को महाराणा प्रताप रोड कर दिया जाए.
28 अगस्त 2015 को एनडीएमसी ने औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे कलाम रोड कर दिया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी थी.
इससे पहले बीजेपी सांसद ने इस बारे में बाकायदा चिट्ठी लिखकर मांग की थी कि औरंगजेब रोड का नाम बदलकर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर कर दिया जाए.