कोरोना महामारी संकट कम होने के बाद अब राजधानी दिल्ली में सोमवार यानी आज से अनलॉक 5 की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की गाइडलाइंस पहले ही जारी हो चुकी हैं. दिल्ली की अधिकतर चीजें पहले ही खुल चुकी हैं. अब इसमें जिम और योग संस्थानों को भी राहत दी गई है. वहीं अब बैंक्विट हॉल में फिर से शादियों की रौनक दिखेगी.
जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, सोमवार से अब जिम और योग संस्थान खुल सकेंगे. लेकिन अभी इनको 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खोलने की छूट दी गई है. इस वजह से सारे जिम मालिक आज से जिम नहीं खोलेंगे. कई जिम मालिकों ने कहा है कि 50 फीसदी क्षमता के हिसाब से लोगों को बुलाने के लिए जिम में कुछ बदलाव करने होंगे, जिस वजह से वे दो दिनों बाद जिम को खोलेंगे. लेकिन ज्यादातर जगहों पर जिम आज से खुल जाएंगे.
फिर से बैंक्विट हॉल्स में हो सकेंगी शादियां
अब सोमवार से मैरिज हॉल, बैंक्विट हॉल में फिर से शादी हो सकेंगी. लेकिन अभी अधिकतम 50 लोगों को ही बुलाने की इजाजत है. बता दें कि कोरोना के मामले बढ़ने के बाद मैरिज हॉल में शादी पर रोक लगा दी गई थी. कहा गया था कि जिसे शादी करनी है वह घर में अधिकतम 20 लोगों के साथ शादी समारोह करे. लेकिन अब 28 जून से मैरिज हॉल फिर से खुल रहे हैं. लेकिन अगर फिर भी कोई घर या कोर्ट में शादी करना चाहता है तो 20 लोगों की लिमिट लागू रहेगी.
मेट्रो यात्रियों के लिए परेशानी जारी रहेगी
शनिवार को जो गाइडलाइंस जारी हुई थी, उनमें मेट्रो के लिए कोई बदलाव नहीं था. मतलब अभी मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने पर लगी पाबंदी जारी रहेगी. साथ ही कोच में मौजूद सीटों की क्षमता से आधे ही लोग उसमें सफर कर सकेंगे. दरअसल, इसकी वजह से मेट्रो स्टेशन के बाहर लंबी लाइनें देखी जा सकती हैं. इसके साथ-साथ बस, ऑटो, ई-रिक्शा, फटफट सेवा जैसे पब्लिस ट्रांसपोर्ट में भी क्षमता के हिसाब से कम यात्री ही बैठेंगे, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे.
दिल्ली में इन चीजों पर अभी रोक
अनलॉक 4 में क्या-क्या खुला था
दिल्ली में 21 जून से अनलॉक 4 लागू हुआ था. इसमें रेस्टोरेंट और बार को खोलने की इजाजत मिली थी. इसके साथ-साथ पब्लिक पार्क, गार्डन, गोल्फ क्लब खोले गए थे. इसके साथ-साथ सभी मार्केट, मार्केट कॉम्प्लेक्स और मॉल्स को सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खोलने की इजाजत है. रेस्टोरेंट भी 50 फीसदी क्षमता के साथ इस समय में खुल सकते हैं. धार्मिक स्थल खुलेंगे, लेकिन वहां आम लोगों के जाने पर मनाही होगी.