scorecardresearch
 

Delhi Unlock 6: आज से फिर खुल जाएंगे स्टेडियम-स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, थिएटर-स्कूल रहेंगे बंद

आज से दिल्ली में लंबे समय बाद फिर स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स खोल दिए जाएंगे. DDMA ने बयान जारी कर रहा है कि अब सरकार की तरफ से स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को खोलने की अनुमति दे दी गई है.

Advertisement
X
Delhi Unlock 6
Delhi Unlock 6
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में लागू हुईं अनलॉक 6 की गाइडलाइन
  • फिर खोले गए स्टेडियम-स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स

दिल्ली में कोरोना कंट्रोल में आ गया है. मामले भी कम हो गए हैं और मौतें भी पहले की तुलना में कम हैं. पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना के मामले 100 के अंदर चल रहे हैं. ऐसे में स्थिति हर बीतते दिन के साथ सुधरती दिख रही है. इसी ट्रेंड का नतीजा है कि राजधानी में कई तरह की रियायतें दी जा रही हैं. सरकार अनलॉक के जरिए लगातार दिल्ली के लोगों को कई पबंदियों से मुक्त कर रही है. अब अनलॉक 6 के तहत लोगों के लिए रियायतों का दायरा और ज्यादा बढ़ा दिया गया है.

Advertisement

आज से दिल्ली में लंबे समय बाद फिर स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स खोल दिए जाएंगे. DDMA ने बयान जारी कर रहा है कि अब सरकार की तरफ से स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को खोलने की अनुमति दे दी गई है. लेकिन अभी के लिए कोरोना प्रोटोकॉल्स को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम को बिना दर्शकों के ही खोला जाएगा. ऐसे में स्पोर्ट्स् इवेंट तो हो सकेंगे, लेकिन दर्शक वहां जा इसका लुत्फ नहीं उठा सकते. 

थिएटर-स्कूल रहेंगे बंद

अब कई तरह की रियायतें दी जा रही हैं, लेकिन थिएटर, स्विमिंग पूल, स्पा को अभी भी बंद रखा जाएगा. मांग तो इन्हें भी खोलने की लंबे समय से हो रही है, लेकिन अनलॉक 6 में भी इन्हें बंद रखने का फैसला हुआ है. इसी कड़ी में दिल्ली के तमाम स्कूल भी बंद ही रहने वाले हैं. सरकार का पूरा प्रयास है कि कहीं पर भी ज्यादा लोगों को एक साथ इकट्ठा होने नहीं दिया जाए. इसी वजह से थिएटर-स्कूल पर पाबंदी जारी रखी गई है.

Advertisement

जिम करने वालों को मिला खास ऑफर

दिल्ली मेट्रो और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को पहले ही हरी झंडी दिखा दी गई है और वे 50 प्रतिशत क्षमता के साथ वे काम करते रहेंगे. वैसे पिछले हफ्ते DDMA की तरफ से जिम और योगा इंस्टीट्यूट्स को भी खोलने की अनुमति दे दी थी. उस फैसले का जिम एसोसिएशन ने दिल खोलकर स्वागत किया था और उनकी तरफ से अपने कस्टमर्स को अलग-अलग ऑफर दिए गए थे. कहीं पर वैक्सीन लगवाने वालों को डिस्काउंट दिया गया तो कहीं पर दूसरी खास सुविधाएं उपलब्ध करवाई गईं.

अब सरकार की तरफ से दिल्ली को अनलॉक तो किया जा रहा है, लेकिन लगातार चेतावनी भी जारी की जा रही है. जोर देकर कहा गया है कि कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन करना जरूरी है. अगर कोरोना की तीसरी लहर को रोकना है तो किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं की जा सकती है. 

Advertisement
Advertisement