दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी है. दिल्ली में लगातार पारा लुढ़कता जा रहा है. ऐसे में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली के सफदरजंग में सुबह 6 बजे के बाद न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया. अभी तापमान 10 डिग्री है. आज अधिकतम तापमान 16 डिग्री तक रहने की संभावना है. इसके अलावा उत्तर भारत में भी ठंड बढ़ी हुई है. पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश में घना कोहरा है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है.
दिल्ली के पालम में सुबह 7 बजे कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो दर्ज की गई है. खराब मौसम के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित है. टेक-ऑफ और लैंडिंग जारी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से अपनी फ्लाइट के बारे में अपडेट लेने की सलाह दी है.
Update issued at 0700 hours: pic.twitter.com/2OFfnW6tB5
— Delhi Airport (@DelhiAirport) December 20, 2019
पहाड़ों पर बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक कड़कड़ाती ठंड से लोगों को दो चार होना होगा. उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है. उत्तरकाशी और औली में जमकर बर्फ गिरी है. बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है. हालात को देखते हुए नैनीताल में सभी स्कूलों को अगले दो दिन तक बंद कर दिया गया है. उत्तराखंड के अलावा जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में जबरदस्त बर्फबारी हुई है.