गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर के तमाम इलाकों में घने बादलों के बीच बारिश हुई. यहां पांच मिलीमीटर से लेकर 12 मिलीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड की गई. राजधानी में सुबह से ही तेज हवाओं के साथ तेज धूप खिली और दोपहर होते-होते मौसम बदल गया.
हरियाणा के बाद पालम और दक्षिणी दिल्ली में बारिश शुरु हुई. इसके बाद राजधानी के दूसरे इलाकों में बारिश हुई. बारिश के दौरान बादलों में गड़गड़ाहट के साथ बिजली भी कड़की.
मौसम विभाग का कहना है- दिल्ली एनसीआर में बादलों की आवाजाही के बीच 10 मार्च तक बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के डायरेक्टर आर.विशेन के मुताबिक राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हो रही बारिश की वजह उत्तर भारत में दाखिल हुआ एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है. इस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते पंजाब और हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. दिल्ली में अगले 24 से 36 घंटों तक इसी तरह का मौसम बना रहने का अनुमान है.
पहाड़ों पर बारिश-बर्फ
वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. उत्तराखंड और हिमाचल के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के तमाम इलाकों में पिछले 48 घंटों से रुक-रुककर बारिश हो रही है. जम्मू और श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग में कई जगह भूस्खलन की भी खबरें हैं. जबकि कई इलाकों में भारी बर्फबारी के चलते रास्ता बंद हो गया है. हिमाचल प्रदेश में जनजातीय इलाकों के साथ साथ कई इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है.