scorecardresearch
 

LG नजीब जंग और सीएम केजरीवाल के झगड़े में फंसी दिल्ली की वैक्युम क्लीनिंग

दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बड़े जोर शोर से दिल्ली में वैक्युम क्लीनिंग कराने का ऐलान किया था लेकिन अब मुमकिन है ऐसा न हो पाए. शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में बुलाए एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तकरीबन हाथ खड़े कर दिए.

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

Advertisement

दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बड़े जोर शोर से दिल्ली में वैक्युम क्लीनिंग कराने का ऐलान किया था लेकिन अब मुमकिन है ऐसा न हो पाए. शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में बुलाए एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तकरीबन हाथ खड़े कर दिए. केजरीवाल ने बीजेपी पर उपराज्यपाल के जरिए दिल्ली को तबाह करने की साजिश करने का आरोप लगाया और कहा कि 'शहर की सड़कों की वैक्यूम क्लीनिंग की योजना के क्रियान्वयन में उपराज्यपाल नजीब जंग गैरजरूरी सवाल खड़े कर अड़चन डाल रहे हैं.'

इस बीच दिल्ली में प्रदूषण का स्तर सामान्य से कई गुना ज्यादा हो गया है. पीएम 2.5 का स्तर एक बार फिर से हवा को जहरीला कर रहा है. शहर में वायु प्रदूषण के ऐसे ही खतरनाक स्तर को देखते हुए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार ने पिछले साल कई फैसले लिए थे. इन्हीं में दिसंबर में दिल्ली की धूल भरी सड़कों को मशीनों से साफ करने के प्रस्ताव की घोषणा की गयी थी. दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में भी प्रदूषण कम करने के लिए उठाए जा रहे कदमों में से एक कदम वैक्युम क्लीनिंग को भी बताया था.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली के लिए बुरी खबर है. पूरी दिल्ली बेसब्री से वैक्यूम क्लीनिंग का इंतजार कर रही है. दिल्ली में सड़कों की वैक्यूम क्लीनिंग रोकने के लिए उपराज्यपाल ने परियोजना पर चार अनावश्यक आपत्तियां उठाई हैं.

केजरीवाल ने कहा, 'हम सभी आपत्तियों को पूरा करेंगे और इस लिए तब तक दिल्ली में वैक्युम सफाई नहीं हो पाएगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि मांगा गया स्पष्टीकरण अनावश्यक है और इसका मकसद केवल पहल को रोकना है.' केजरीवाल ने ये भी कहा कि, बीजेपी उपराज्यपाल के जरिए दिल्ली को तबाह कर देना चाहती है. उपराज्यपाल कार्यालय ने मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

Advertisement
Advertisement