scorecardresearch
 

दिल्ली: बंगाल में है जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपी अंसार का गांव, वहां लुटाता था पैसे

Delhi Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा का आरोपी अंसार पुलिस की गिरफ्त में है. बता दें कि अंसार का गांव बंगाल के हल्दिया में है. ग्रामीणों में उसकी छवि दानवीर की है. वह हर बार ईद पर गांव जाकर जमकर पैसे खर्च करता था.

Advertisement
X
हिंसा के आरोपी अंसार की लाइफ स्टाइल कुछ इस तरह की थी (फाइल फोटो)
हिंसा के आरोपी अंसार की लाइफ स्टाइल कुछ इस तरह की थी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हुई थी हिंसा
  • मुख्य आरोपी अंसार को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

दिल्ली के जहांगीरपुरी (Delhi jahangirpuri violence) में हनुमान जयंती के मौके पर हिंसा हुई थी. पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी अंसार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं आजतक की टीम हिंसा के आरोपी अंसार के पश्चिम बंगाल स्थित गांव हल्दियां पहुंची. यहां लोगों ने बताया कि अंसार बड़े दिल वाला है. वह जब भी गांव आता है लोगों पर जमकर पैसा खर्च करता है. अंसार का वोटर आईडी कार्ड भी यहीं का है. वह हर बार चुनाव के समय वोट डालने यहां आता था.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने बताया कि अंसार का गांव हल्दिया के कुमारग्राम में है. यहां अंसार का दो मंजिला मकान है. जो कि फिलहाल बंद पड़ा हुआ है. क्योंकि अंसार कई साल पहले अपने परिवार के साथ दिल्ली चला गया और वहीं रहने लगा. लेकिन वह कुमारग्राम आता-जाता रहता था.

दिल्ली हिंसा का आरोपी अंसार (फाइल फोटो)

गांव वालों ने कहा कि चाहे जो भी हो अंसार ईद के मौके पर तो यहां जरूर आता था. और यहां के लोगों पर दिल खोलकर पैसा खर्च करता था. इतना ही नहीं, वह लोगों को महंगी चीजें भी दान करता था. उसे सोने के आभूषण पहनने का शौक है. 

ग्रामीणों ने बताया कि अंसार का असली गांव तो ठीक से नहीं पता. लेकिन उसके पुरखे इसी इलाके में रहते थे. कुमारग्राम में अंसार का जो घर है, वह उसकी ससुराल है. अंसार ने कई साल पहले यहां घर बनवा लिया था. हालांकि, उसकी ससुराल के लोग अब दिल्ली में रहते हैं, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग पहले यहां रहा करते थे.

Advertisement

अंसार के जन्म को लेकर गांव वालों ने बताया कि उसका जन्म यहां नहीं हुआ था, लेकिन कई साल पहले से अंसार यहां आता रहा है. वह अक्सर ईद के मौके पर यहां आता था. और जमकर पैसे खर्च करता था. अंसार ने इस बार भी ईद के मौके पर गांव आने की बात कही थी. लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बाद लोग मायूस हैं. गांव वालों का कहना है कि अंसार को फंसाया गया है.
 

 

Advertisement
Advertisement