दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा के कारण 35 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं इस हिंसा के चलते काफी लोग घायल भी हो चुके हैं. इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों के लिए राहत के कई ऐलान किए हैं. साथ ही सीएम केजरीवाल ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें: जावड़ेकर का आरोप- कांग्रेस-AAP नेताओं ने भड़काई दिल्ली में हिंसा
आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन को लेकर जब अरविंद केजरीवाल से सवाल किया गया तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाता है उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. अगर आम आदमी पार्टी का कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उस व्यक्ति को दोगुनी सजा दी जानी चाहिए. राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.'
Delhi CM Arvind Kejriwal: Any person who is found guilty should be given stringent punishment. If any Aam Aadmi Party person is found guilty then that person should be given double the punishment. There should be no politics on the issue of national security. #DelhiViolence pic.twitter.com/ykrsL7sIA4
— ANI (@ANI) February 27, 2020
सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेरे हाथ में पुलिस नहीं है. अगर पुलिस हमारे हाथ में होती तो हम भी सख्त एक्शन लेते. जिन लोगों ने हिंसा को उकसाया, उन लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. दोषी आम आदमी पार्टी से हो, बीजेपी से हो, कांग्रेस से हो या भले ही मेरे मंत्रिमंडल में से कोई हो, किसी को नहीं छोड़ना है. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लो. जो भी दोषी है उनको जेल में डाला जाए.
ताहिर हुसैन पर हिंसा फैलाने का आरोप
दरअसल, दिल्ली हिंसा में मृतकों में आईबी से जुड़े अंकित शर्मा भी हैं जिनका शव एक नाले से मिला. अंकित की मौत का आरोप आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहीर हुसैन पर लग रहा है. बताया जाता है कि जिस मकान की छत से हमला हुआ, वह मकान मुस्तफाबाद विधानसभा में नेहरू विहार वार्ड से आम आदमी पार्टी के पार्षद हाजी ताहिर हुसैन का है. ताहिर हुसैन पर हिंसा फैलाने का आरोप लग रहा है.
यह भी पढ़ें: BJP नेता की पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी- ताहिर हुसैन पर दर्ज हो अंकित शर्मा की हत्या का केस
कमिश्नर को चिट्ठी
वहीं दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के नेता अभिषेक दुबे की ओर से दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को चिट्ठी लिखी गई है. इस चिट्ठी में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर दिल्ली में माहौल खराब करने और अपने घर पर अपराधियों को पनाह देने का आरोप लगाया गया है. चिट्ठी में लिखा गया है कि उनके घर से पेट्रोल बम जैसी चीजें बरामद हुई हैं.