दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, ‘आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के घर तेजाब की थैलियां, पेट्रोल बम, कट्टों में भरे पत्थरों की बरामदगी से दंगे की सोची-समझी साजिश बेनकाब हो गई. किस के निर्देश से देश के खिलाफ ये साजिश रची गई थी?’ मनोज तिवारी ने मांग करते हुए लिखा कि उनका मोबाइल जब्त होना चाहिए और दोषियों को तत्काल सजा मिलनी चाहिए.
मनोज तिवारी के अलावा बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी ताहिर हुसैन पर आरोप लगाया. कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, ‘डंके की चोट पर कह रहा हूं, अगर दंगों के दिनों की ताहिर हुसैन के फोन के कॉल डिटेल्स खुल गई तो दंगों में और अंकित शर्मा की हत्या में संजय सिंह और केजरीवाल दोनों की भूमिका सामने आ जाएगी’.
AAP पार्षद ताहिर हुसैन के घर की छत पर पत्थर-गुलेल-पेट्रोल बम, देखें Photos
आम आदमी पार्टी बोली- होनी चाहिए जांच
भाजपा के द्वारा आरोपों से इतर आम आदमी पार्टी ने ताहिर हुसैन को लेकर बयान जारी किया है. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह का कहना है कि हम पहले दिन से कह रहे हैं कि हिंसा भड़काने में जिसका हाथ हो उसपर कार्रवाई की जानी चाहिए.
ताहिर हुसैन को लेकर संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने पुलिस को अपना बयान दे दिया है जिसमें बताया है कि वो पुलिस-मीडिया को हिंसा से जुड़ी बात बताते रहे. ताहिर हुसैन ने पुलिस को बुलाया, लेकिन पुलिस 8 घंटे बाद मौके पर पहुंची.
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर बीजेपी नेताओं द्वारा एक वीडियो साझा किया जा रहा है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि ताहिर हुसैन अपने घर की छत पर खड़े हैं और उनके हाथ में लाठी-डंडा है. इसके अलावा उनके घर की छत पर मिली सामग्री ने कई तरह के सवाल खड़े किए हैं.