दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद गौतम गंभीर ने कपिल मिश्रा पर कार्रवाई करने की मांग की है. गौतम गंभीर ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह इंसान कौन है, चाहे वह कपिल मिश्रा हो या कोई भी, किसी भी पार्टी से संबंधित हो, अगर उसने कोई भड़काऊ भाषण दिया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
दरअसल, पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर आज भजनपुरा-मौजपुर हिंसक घटना में घायल डीसीपी अमित शर्मा का हालचाल पूछने के लिए पटपड़गंज मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे. जाफराबाद हिंसा में डीसीपी अमित शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद सोमवार देर रात उनको मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, अमित शर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है.
BJP MP Gautam Gambhir on Kapil Mishra's speech: No matter who the person is, whether he is Kapil Mishra or anyone else, belonging to any party, if he has given any provoking speech then strict action should be taken against him. #NortheastDelhi pic.twitter.com/pBmtBORxIY
— ANI (@ANI) February 25, 2020
दो दिन से लगातार दिल्ली में हो रही हिंसा पर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि नार्थ ईस्ट जिले में जो लोग हिंसा में शामिल हैं, चाहे वह कांग्रेस, आम आदमी पार्टी से लेकर किसी भी पार्टी में हो, उनके खिलाफ मुकदमा किया जाएगा. अगर कपिल मिश्रा का भी हाथ होगा तो उनके खिलाफ भी मुकदमा करेंगे.
कपिल मिश्रा ने क्या कहा था
दरअसल, 22 जनवरी को शाहीन बाग के बाद जाफराबाद और चांद बाग में रोड बंद किए जाने के खिलाफ सड़क पर उतरे कपिल मिश्रा ने धमकी दी थी किदिल्ली पुलिस तीन दिन के अंदर रास्तों को खाली कराए.अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के बाद वापस जाने तक हम यहां से शांतिपूर्वक जा रहे हैं, लेकिन अगर तीन दिन में रास्ते खाली नहीं हुए, तो हम फिर सड़कों पर उतरेंगे. इसके बाद हम दिल्ली पुलिस की नहीं सुनेंगे. कपिल मिश्रा के बयान के बाद हिंसा भड़क उठी.
Delhi: Latest visuals from Bhajanpura, where violence and arson were reported yesterday. Police deployed in the area and section 144 has been imposed. #NortheastDelhi pic.twitter.com/uLXX7uYI91
— ANI (@ANI) February 25, 2020
दिल्ली हिंसा में अब तक 7 की मौत
इस बीच पूरे उत्तर पूर्वी जिले में 1 महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है. तो वहीं मरने वालों की संख्या 7 तक जा पहुंची है. उत्तर पूर्वी जिले में हिंसा की शुरुआत 22 जनवरी से हुई थी. जाफराबाद से शुरू हिंसा की जो आग भड़की, धीरे-धीरे अब वो दूसरे इलाकों में भी फैलती जा रही है. सोमवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में जमकर उपद्रव हुआ.
Delhi: Latest visuals from Khajuri Khas and Bhajanpura, where violence and arson were reported yesterday. Police deployed in the area and section 144 has been imposed. #NortheastDelhi pic.twitter.com/QhZ3wuKtZ6
— ANI (@ANI) February 25, 2020
इस हिंसा की चपेट में आने से 100 से अधिक लोग घायल हैं. इसके अलावा सात लोगों की मौत हो गई, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल भी शामिल है. आज फिर सुबह उपद्रवियों ने 5 बाइकों को आग के हवाले कर दिया.इलाके में हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.