दिल्ली हिंसा के मामले में क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने कई ट्रैक्टरों के नंबर के जरिये उनके मालिकों की पहचान की है. क्राइम ब्रांच ने सभी ट्रैक्टर मालिकों को नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है.
गणतंत्र दिवस के दौरान किसानों की ट्रैक्टर रैली में आईटीओ और लाल किले के पास ट्रैक्टरों से कोहराम मचाया गया था. इस बवाल कई डीटीसी बस और दिल्ली पुलिस की गाड़ियों को टक्कर मारकर तोड़ दिया गया था. दिल्ली पुलिस के बेरिकेड्स तोड़े गए थे, सभी की पहचान सीसीटीवी कैमरों और वीडियो के जरिए हुई है.
कई ट्रैक्टर ऐसे भी हैं जिनके नंबर फर्जी हैं तो कई ने अपने ट्रैक्टर के नंबर छुपा लिए थे. क्राइम ब्रांच के एक सीनियर अफसर का कहना है कि हमने कई ट्रैक्टर के जरिए के उनके मालिकों की पहचान की. उनको नोटिस भेजा है, जैसे-जैसे पहचान हो रही है नोटिस भेजते जाएंगे.
देखें: आजतक LIVE TV
इस बीच, 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा की जांच करने के लिए नेशनल फॉरेंसिक लैब की दो टीमें गुजरात से दिल्ली पहुंची हैं. रविवार को फॉरेंसिक टीम ने हिंसा वाली जगहों का दौरा किया. टीम ने गाजीपुर, नांगलोई, नेशनल हाईवे, नजफगढ़-नांगलोई रोड और लालकिला का दौरा किया है.