दिल्ली के मौजपुर और जफराबाद में सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध और समर्थन में प्रदर्शनकारी आमने-सामने आ गए. दोनों तरफ से जमकर ईंट-पत्थर चले. इस हिंसक झड़प में एक हेड कॉन्सटेबल समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि अलग-अलग जगहों पर कुल 66 लोग घायल हो गए.
इस घटना को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बयान जारी किया है. सोनिया गांधी ने अपने बयान में दिल्ली की जनता से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और देश को मजहब के आधार पर बांटने वाली फिरकापरस्त ताकतों को विफल करने की अपील की है.
उन्होंने हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की है.
कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का वक्तव्य pic.twitter.com/Z5x7ZAsyp7
— Congress (@INCIndia) February 24, 2020
यह भी पढ़ें- CAA पर दिल्ली में फिर तांडव, हेड कॉन्स्टेबल समेत 4 की मौत, 37 पुलिसवाले जख्मी
धैर्य बनाए रखेंः राहुल गांधी
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी के देश में किसी भी प्रकार की हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता. देश में उन ताकतों के लिए कोई जगह नहीं है, जो अपनी सांप्रदायिक और विभाजनकारी विचारधारा थोपना चाहते हैं. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर दिल्ली में हुई हिंसा की निंदा की.
The violence today in Delhi is disturbing & must be unequivocally condemned. Peaceful protests are a sign of a healthy democracy, but violence can never be justified. I urge the citizens of Delhi to show restraint, compassion & understanding no matter what the provocation.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 24, 2020
यह भी पढ़ें- CAA पर मचे बवाल से नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में तनाव, आज स्कूल बंद, परीक्षाएं रद्द
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं किया जा सकता. शांतिपूर्ण प्रदर्शन स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है. उन्होंने दिल्लीवासियों से धैर्य बनाए रखने और शांति की अपील की.